कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की नीलामी करने के लिए तकनीकी बोलियां शुरू

Font Size

नई दिल्ली : 38 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों से युक्त तकनीकी बोलियां 30 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली में बोलीदाताओं की उपस्थिति में शुरू की गईं। बोलीदाताओं को बैठक में व्‍यक्तिगत तौर पर या वर्चुअली शामिल होने का विकल्प प्रदान किया गया था। कोयले की बिक्री के लिए 38 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया 18 जून, 2020 को कोयला मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी। तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2020 को दोपहर 2:00 बजे थी।

ऑनलाइन बोलियों को विकोड (डिक्रिप्ट) किया गया और बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद, बोलीकर्ताओं की उपस्थिति में ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी खोले गए। स्क्रीन पर बोली लगाने वालों के लिए पूरी प्रक्रिया प्रदर्शित की गई थी। 23 कोयला खदानों के लिए कुल 76 बोलियां प्राप्त हुई हैं। 19 कोयला खदानों के लिए दो या अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं। प्राप्त बोलियों की खान-वार सूची नीचे दी गई है:

खानबोलियों की संख्‍या
बंधा3
ब्रह्मदीहा6
चकला3
चेंदीपाड़ा और चेंदीपाड़ा II1
धीरौली2
गरे पालमा IV/13
गरे पालमाIV/78
गोंदुलपाड़ा4
गोतीतोरिया (पूर्व) और गोतीतोरिया (पश्चिम)8
कूरालोई (ए) उत्‍तर1
मार्की मंगली-II3
राधिकापुर (पूर्व)4
राधिकापुर (पश्चिम)4
राजहारा उत्‍तर (केन्‍द्रीय और पूर्वी)4
साहपुर (पूर्व)4
साहपुर (पश्चिम)4
सेरीगरहा1
तकली-जेना-बेलोरा (उत्‍तर) और तकली-जेना-बेलोरा (दक्षिण)2
उरमा पहाड़ीतोला6
उरतन2
उरतन उत्‍तर3
कुल76

निम्नलिखित सूची के अनुसार कुल 42कंपनियों ने नीलामी प्रक्रिया में अपनी बोलियां प्रस्तुत की है:

बोलीदाता का नामप्रस्‍तुत की गई बोलियां
आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड4
अडानी पावर रिसोर्स लिमिटेड1
आदिकॉर्प एंटरप्राइसेस प्राइवेट लिमिटेड1
अग्रवाल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड1
अलंकार ट्रेडलिंक्‍स प्राइवेट लिमिटेड1
अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड7
अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड4
भारत एल्‍यूमिनियम कम्‍पनी लिमिटेड1
बंसल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड1
भूपति माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड1
बोल्‍डर स्‍टोन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड1
चेंदीपाड़ा कोलीयरीज प्राइवेट लिमिटेड1
चौगुले एंड कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड2
कपरम बगरोडि़या लिमिटेड1
डीबी पावर लिमिटेड1
दिलीप बिल्‍डकोन लिमिटेड1
ईएमआईएलमाइन्‍स एंड मिनरल्‍सरिसोर्सेस लिमिटेड4
एवरडिलीवरलॉजिस्टिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड1
फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड1
गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड1
हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड5
इंडिया कोक एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड2
इंस्‍पायर कंस्‍ट्रक्‍शन एंड कोल प्राइवेट लिमिटेड1
जिंदल पावर लिमिटेड2
जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड2
जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड5
जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील लिमिटेड1
महावीर क्‍लीन फ्यूल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड1
नाल्‍को1
एनडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड1
नेट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड1
नीलकंठ कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड1
न्‍यूवोको विस्‍तास कार्पोरेशन लिमिटेड1
रिफेक्‍स इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड1
सर्राफ ट्रेडिंग कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड1
सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड3
श्री जय बाबा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड1
स्‍ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड3
सनफ्लैग आयरन एंड स्‍टील कम्‍पनी लिमिटेड2
वेदांता लिमिटेड3
वैलस्‍पन स्‍टील लिमिटेड1
याजदानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड1
कुल बोलियां76

बोली का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और 19 अक्टूबर, 2020 से एमएसटीसीपोर्टल पर होने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

You cannot copy content of this page