लापरवाही के कारण ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही है वृद्धि
जिला प्रशासन ने जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का किया आग्रह
उपायुक्त ने जिलेवासियों से की है मार्मिक अपील
बाजारों, मॉल्स व जिम में बढ़ती जा रही है लोगों की संख्या
गुरुग्राम , 26 अगस्त : जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों से जहां शहरवासी परेशान हैं, वहीं जिला प्रशासन भी चिंतित नजर आने लगा है।
स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में लगा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या गुडग़ांव ही नहीं, अपितु प्रदेश के अन्य जिलों में
भी फिर से बढ़ती नजर आ रही है। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 बताई गई है, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 94 ही रही। करीब एक पखवाड़ा पूर्व जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम आ रही थी, जिससे ऐसा लगता था कि आने वाले दिनों में गुडग़ांव जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से वे सब प्रयास किए, जिनसे कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता था। लेकिन अनलॉक-3 में सभी सुविधाओं के खुल जाने के कारण जिलेवासी लापरवाह हो गए और उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करना शुरु कर दिया। यानि कि फेस मास्क का इस्तेमाल भी वे केवल चालान कटने के डर से ही लगाते नजर आए। सामाजिक दूरी को तो पूरी तरह से भूल ही गए हैं। जबकि जिला प्रशासन समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर जिलेवासियों से फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह करता
रहा। जिला प्रशासन ने शहरवासियों सहित ग्रामीणों तक भी यह बात पहुंचा दी थी कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ। इससे बचाव के उपाय जारी रखे जाएं, ताकि वे कोरोना संक्रमित होने से बच सकें।
ऐसे लापरवाह लोगों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका परिणाम है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिले में फिर से भीड़ होनी शुरु हो गई है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का दायरा भी बढ़ा दिया है। जिले में गुडग़ांव सहित 21 कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं और इन जोन में आवागमन पर भी रोक लगा दी है। शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की दृष्टि से सबसे हॉटस्पॉट माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतने के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। प्रदेश में संक्रमितों की सूची में गुडग़ांव दूसरे नंबर पर है, लेकिन साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी गुडग़ांव में सबसे अधिक बताई जा रही है।
फरीदाबाद संक्रमितों की संख्या में प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि हॉटस्पॉट जैकबपुरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंगकी जाएगी। आपदा प्रबंधन अधिनियम को इस क्षेत्र में सख्ती से लागू किया जाएगा। जिला उपायुक्त ने बुधवार को भी शहरवासियों व ग्रामीणों से मार्मिक अपील की है कि वे फेस मास्क अवश्य लगाएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें, ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके। जिला प्रशासन ने अब अपने खर्च पर भी आइसोलेशन की सुविधा कोरोना संक्रमितों को दे दी है।
हालांकि सरकारी खर्च पर गुडग़ांव में 2 आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की है। यदि मरीज सरकारी सुविधा से अधिक बेहतर सुविधा चाहता है तो वह सरकार द्वारा 7 सेल्फ मेड आइसोलेशन की सुविधा दे सकता है। सरकार ने इनका शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। अनलॉक-3 के 26वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन अपनी गति से चलते दिखाई दिए। शहर के विभिन्न बाजारो में भीखरीददारों की भीड़ दिखाई दी। शॉपिंग मॉल्स व जिम आदि में भी लोग आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पहुंच रहे हैं। हर किसी का यही प्रयास है कि कोरोना को मात दी जाए, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा तब प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।