उपभोक्ता को थमाया बिजली निगम ने करीब 77 लाख रुपए का बिल, बिल ठीक कराने की लगाता रहा अधिकारियों से गुहार

Font Size

थक हारकर बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को भिजवाया लीगल नोटिस

गुडग़ांव, 26 अगस्त : बिजली निगम उपभोक्ताओं को परेशान करने का मौका नहीं चूकता। उपभोक्ता बिजली निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों की शिकायत उच्चाधिकारियों तक कर चुके हैं, लेकिन उनकी परेशानियां कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। गुडग़ांव जिले के सिलोखरा के पवन कुमार को इस वर्ष जनवरी माह का बिजली का बिल 76 लाख 92 हजार 261 रुपए का भेजा गया। बिल पर 2 लाख 23 हजार 312 रुपए का ब्याज भी लगाया गया। यदि बिल का भुगतान निश्चित अवधि में नहीं किया जाता है तो उसको बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी भी दी गई।


पवन कुमार ने बिजली का बिल ठीक कराने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। थक हारकर उसने कानून का सहारा लिया। अपने अधिवक्ता क्षितिज मेहता से सलाह कर बिजली निगम के उच्चाधिकारियों व प्रबंध निदेशक को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें मांग की गई है कि संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। अधिवक्ता का कहना है कि बिजली का बिल ठीक कराने के लिए उसने ऐडी-चोटी का जोर लगा लिया था, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उसकी एक न सुनी।

अब निगम को लीगल नोटिस भेजा गया है। शायद अधिकारियों पर कार्यवाही हो सकेगी और उसका बिजली का बिल ठीक हो जाएगा। हालांकि पीडि़त ने संबंधित बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ अदालत में ह्रासमेंट व डेमेजेज तथा दिमागी परेशानी के लिए केस डालने की तैयारी भी कर ली है।

You cannot copy content of this page