भारत बना दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश, ब्रिटेन को भी छोड़ा पीछे

Font Size

नई दिल्ली, 12 जून । भारत शुक्रवार को दुनिया भर में कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर आ गया है क्योंकि यहां लगातार चौथे दिन 10,000 के करीब मामले सामने आए हैं। यहां अब संक्रमण के कुल मामले 2,97,535 है, जो ब्रिटेन से भी आगे है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक ही दिन में 10,956 नए मामलों के साथ भारत ब्रिटेन से भी आगे निकल गया है, जहां कोरोना के 2,92,860 मामले हैं। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 396 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,498 हो गया है। लगातार चौथे दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या (1,47,194) सक्रिय मामलों की संख्या (1,41,842) से अधिक रही। 


महाराष्ट्र अब भी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है। यहां 97,148 मामलों के साथ आंकड़ा एक लाख से कुछ ही इंच की दूरी पर है। यहां अब तक 3,590 लोगों की मौत हो चुकी है और 46,078 स्वस्थ हो चुके हैं।  महाराष्ट्र के बाद 38,716 मामलों के साथ तमिल नाडु दूसरे और 34,687 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी तीसरे स्थान पर है। 

You cannot copy content of this page