नई दिल्ली : दिल्ली के एक रेस्तरां में वर्ष 1999 में मॉडल जेसिका लाल की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा को उपराज्यपाल ने तिहाड़ जेल से समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया है। जेलों में रहने वाले लोगों में सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करने के लिए जेलों को बंद करने के उपायों के तहत शर्मा पहले से ही अप्रैल के पहले सप्ताह से पैरोल पर बाहर हैं।
बताया जाता है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समय से पहले रिहाई के लिए दिल्ली सरकार की सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। बोर्ड ने 11 मई को हुई बैठक में शर्मा को रिहा करने का फैसला लिया था । बोर्ड ने 21 अन्य कैदियों की रिहाई की भी सिफारिश की थी।
शर्मा के वकील अमित साहनी ने मंगलवार को बताया कि एलजी ने एसआरबी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है, जिसके अनुसार उनका क्लाइंट रिहाई का हकदार है। यह आदेश 28 मई को पारित किया गया था. मनु शर्मा हरियाणा के बड़े राजनेता व पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र हैं.