लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले जिम मालिक सहित व्यायाम करने वाले 17 गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए जिम में व्यायाम कर रहे जिम मालिक सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इन्हें कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी आदेशों की उल्लंघना व लॉकडाउन के नियमों की उल्लघना (बिना मास्क पहने व बिना सामाजिक दूरी रखे) करते हुए पुलिस टीम द्वारा रंगेहाथ पकड़ा गया ।

मामले की ख़ास बातें :  

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षक वेद प्रकाश, प्रभारी पुलिस थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली की धीर कटारिया नाम के व्यक्ति द्वारा मकान नंबर-614 दयानन्द कालोनी गुरूग्राम में SBI BANK के प्रथम व द्वीतय तल पर MOULD GYM नाम से LOCK DOWN के दौरान अपनी GYM में 15- 20 व्यक्तियों से व्यायाम करा रहा है।

उन्होंने बताया कि  इस सूचना पर थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कानून की औपचारिकताओ को पूरा करते हुए मकान नंबर-614 दयानन्द कॉलोनी गुरूग्राम में SBI BANK के प्रथम व द्वीतय तल पर स्थित MOULD GYM पर रेड की गई तो पाया कि वहां पर बिना मास्क पहने हुए व बिना सामाजिक दूरी के कुल 16 युवक व्यायाम कर रहे थे और 01 व्यक्ति उन्हें व्यायाम करवा रहा था।

▪️पुलिस टीम द्वारा जिम में व्यायाम कर रहे लोगों व जिम में व्यायाम करवाने वाले जिम के मालिक से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम व पता निम्नलिखित प्रकार से बतलाया:-

1. धीर कटारिया पुत्र भीम सिंह निवासी मकान नंबर-30 नजदीक आर्य समाज मन्दिर बारह बिस्वा गुडगाँव गाँव, गुरूग्राम।

2. अंशुल पुत्र राजेश शर्मा निवासी मकान नंबर-820/16 बसई रोड बडा बाजार थाना शिवाजी नगर, गुरूग्राम।

3. विपिन पुत्र दिनेश कुमार निवासी मकान नंबर-820/16 बसई रोड बडा बाजार थाना शिवाजी नगर, गुरूग्राम।

4. दीपक कटारिया पुत्र पदम सिंह कटारिया निवासी मकान नंबर-43, बारह बिस्वा गुडगाँव गाँव, गुरूग्राम।

5. शमशेर दलाल पुत्र श्री कृष्ण निवासी गाँव मातन थाना मंडाहेडी चौकी जिला झज्जर।

6. अनुप कुमार पुत्र सुखबीर शर्मा निवासी मकान नंबर-1811 गली नम्बर-1 लक्ष्मण विहार फेस- 2, गुरूग्राम।

7. यश शर्मा पुत्र श्री दिनेश शर्मा निवासी मकान नंबर-120/16 बसई रोड नियर भुतेशवर मन्दिर थाना अर्जुन नगर, गुरूग्राम।

8. हेमन्त शर्मा पुत्र हरीकृष्ण शर्मा निवासी मकान नंबर-1215/1 दयानन्द कालोनी, गुरूग्राम।

9. दीपक पुत्र सुरेश कुमार निवासी मकान नंबर-806 सैक्टर-7, गुरुग्राम।

10. बिरेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र निवासी आवास सोसाईटी गुरुग्राम।

11. एविन पुत्र DP SHRESTHA निवासी भारत रेजिडेन्सी फ्लैट नंबर-003 अशोक विहार फेस-2, गुरुग्राम।

12. नितिन सेठी पुत्र सतपाल सेठी निवासी मकान नंबर-672/16 नई बस्ती, गुडगांव।

13. अपूरक कालरा पुत्र ओमकार कालरा निवासी 214L न्यु कालोनी, गुरुग्राम।

14. विकास पुत्र चरण सिंह वर्मा निवासी मकान नंबर-489/5 गली नंबर-13 अर्जुन नगर, गुरुग्राम।

15. सन्दीप पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव खांडसा गुरुग्राम।

16. सुरज पुत्र राजेन्द्र निवासी पालम गांव आदर्श गली WZ-47A गुरुग्राम।

17. हिरा पुत्र मण्डल पुत्र मकान नंबर-110 सुर्या विहार, गुरुग्राम।

▪️धीर कटारिया उपरोक्त ने अपनी जिम खोलने व 16 ग्राहकों द्वारा बिना मास्क के इक्कठे GYM में बिना उचित सामाजिक दूरी के व्यायाम करके धारा 188, 269 IPC, 51(B) DM Act का अपराध किया गया। इन सभी के खिलाफ थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया व उपरोक्त सभी 17 आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️उपरोक्त जिम के मालिक धीर कटारिया से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि LOCK DOWN के दौरान आर्थिक स्थिती कमजोर होने की वजह से इसने लोभवंश अपना GYM खोलकर अपने निजी ग्राहकों को व्यायाम करा रहा था। इसे इसके ग्राहकों सहित पुलिस ने काबू कर लिया।

▪️उपरोक्त आरोपियों द्वारा किया गया अपराध पुलिस द्वारा जमानतीय होने पर आरोपियों को पुलिस जमानत पर छोड़ा गया। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

You cannot copy content of this page