कैशियर ने एक करोड़ के काले धन को किया सफेद !

Font Size

रिजर्व बैंक की गाइड लाइन को धता बताया ,  निलंबित

दौसा : नोटबंदी के मामले में बैंक कर्मचारियों की धांधली भी सामने आ रही है। राजस्थान के दौसा कलक्ट्रेट स्थित बैंक के हेड कैशियर ने रिजर्व बैंक की गाइड लाइन को ताक पर रखकर 1.01 करोड़ रुपये का कालाधन सफेद कर दिया।

 

हेड कैशियर योगेंद्र मीना ने 10 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक अपने दो दोस्तों के 1.01 करोड़ के पुराने नोट बदल दिए। इनमें से एक व्यक्ति के 97 लाख व दूसरे के चार लाख रुपये बदले गए हैं। बैंक अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो जांच शुरू की गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर योगेंद्र को निलंबित कर दिया गया।

 

इस मामले को लेकर बैंक के एजीएम हेमंत कपूर व मुख्य प्रबंधक व शाखा प्रबंधक कोतवाली पहुंचे और गबन के आरोप की प्राथमिकी पेश की। लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले को सार्वजनिक उपक्रम से जुड़ा मानते हुए मामले को सीबीआइ जयपुर भेजने की बात कही।

You cannot copy content of this page