-उपायुक्त ने कहा ,कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए घरों में सुरक्षित रहें आमजन
-साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जिलावासी, व्हाट्स एप या मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से रहें सावधान
गुरूग्राम, 29 अप्रैल। जिला की जनता ने जिस धैर्य व संकल्प के साथ कोरोना को रोकने में अब तक अपनी भागीदारी निभाई है, वे आगे भी अपनी सजगता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहभागी बनें। इसके साथ ही उपायुक्त ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए जिलावासियों को व्हाट्स एप या ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने के लिए कहा ।
जिला अब तक पूरे धैर्य व दृढ़ संकल्प के साथ कोरोना संक्रमण संबंधी मामलों को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस संक्रमण के फैलाव को रोकने में पूरी जिम्मेवारी के साथ सजगता का परिचय देना है। उन्होंने आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से घर में रहकर संक्रमण चक्र को तोडने में पूरी सावधानी के साथ कदम बढ़ाने का आह्वन किया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं जागरूक होकर प्रशासन की ओर से कोविड-19 के बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों में सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बरती गई एहतिहात स्वयं के साथ साथ हमारे परिजनों को भी सुरक्षित रखती है, इसलिए जरूरी है कि हम अपने घरों में रहें और जब तक बहुत जरूरी ना हो, घरों से बाहर ना निकलें। यदि किसी कारणवश घरों से निकलना भी पड़े तो फेस मास्क व हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
साइबर धोखाधड़ी संबंधी मामलों का शिकार होने से भी बचे आमजन
उपायुक्त अमित खत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नागरिक व्हाट्स एप या मेल व सोशल मीडिया पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है। लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व नागरिकों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए साइबर क्राइम से जुड़े हथकंडे अपना रहे हैं । लोग इस बारे में एहतिहात बरतें और कोविड-19 के नाम पर सोशल मीडिया और ईमेल पर आने वाले किसी भी फर्जी लिंक को खोलने से बचें।
ये साइबर अपराधी पीएम केयर फंड से मिलती-जुलती नकली यूपीआई आईडी के माध्यम से डोनेशन बारे मे कहकर लोगों से धोखाधडी कर रहे हैं। इसी प्रकार, आपदा प्रबंधन का फर्जी बैंक खाता सोशल मीडिया पर डालकर उसमें पैसे जमा कराने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सोशल साइट्स पर डाले गए किसी भी असत्यापित खाते में रकम जमा न कराएं। अंशदान करने से पहले पूरी जांच कर लें तथा इसके लिए आधिकारिक लिंक का ही प्रयोग करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के फर्जी या असत्यापित लिंक को न खोलें और अज्ञात नंबरों द्वारा भेजे गए ओटीपी को सांझा करने से बचें क्योंकि इससे हैकर्स को उनकी निजी जानकारी हासिल हो सकती है। लॉकडाउन में साइबर धोखाधड़ी करने वाले कोविड-19 से संबंधित लिंक प्रसारित कर रहे हैं। इसे खोलते ही अपराधी रिसीवर के फोन या कंप्यूटर से पासवर्ड सहित गोपनीय डाटा चुरा लेते हैं। आपकी थोड़ी सी चूक मेहनत की कमाई गवां सकती है इसलिए लोगों को अपने ई-मेल या व्हाट्स एप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।