एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वी एस कुंडू ने 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को किया रवाना

Font Size

गुरुग्राम 29 अप्रैल। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव वी एस कुंडू ने आज लघु सचिवालय से 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस गुरुग्राम जिला के नागरिक अस्पताल , 2 एम्बुलेंस मेवात , और एक -एक एम्बुलेंस फरीदाबाद व पलवल में भेजी जाएंगी। उनके अनुसार इन 6 एम्बुलेंस में आपातकालीन स्थिति में इलाज के किए आधुनिक स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इन सभी एम्बुलेंस के अंदर वेंटिलेटर , स्ट्रेचर, सक्शन मशीन, स्पाइन बोर्ड , इन्फ्यूजन पंप जैसे लाइफ सेविंग उपकरण मौजूद है। ये सभी एम्बुलेंस जिला प्रशासन को सीएसआर के तहत मुहैया कराई गई हैं। इनमें से दो एम्बुलेंस राइट्स कंपनी द्वारा और चार एम्बुलेंस पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा दी गई हैं। इससे जिला में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को आकस्मिक परिस्थिति में अस्पताल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस प्रकार के मेडिकल इक्विपमेंट्स से स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत हुई है।

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वी एस कुंडू ने 6 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को किया रवाना 2

इस मौके पर जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि ये सभी एम्बुलेंस मरीज की जान बचाने में मदद करेंगी क्योंकि इन सभी एम्बुलेंस में ऐसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं जो रोगी के अस्पताल पहुँचने तक लाइफ सपोर्ट देने में सक्षम हैं।

You cannot copy content of this page