यमुना नदी में नाव पलटने से दारोगा, सिपाही समेत तीन डूबे

Font Size

लखनऊ,26 अप्रैल । यूपी के फतेहपुर जिले में लॉकडाउन के दंरान गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों की नाव शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे तेज हवा के झोंकों के बीच यमुना नदी में पलट गई जिसके चलते एक दरोगा, सिपाही व नाविक पानी में डूब गए । पुलिस ने जाल डलवाकर गोताखोरों के मदद से रातभर खोजबीन शुरू कराई जिसके चलते आज सुबह शव बरामद किया गया।

डीएम संजीव सिंह, एसपी प्रशांत वर्मा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रात तक तलाशने का कार्य जारी रहा। किशनपुर थाने में तैनात जौनपुर निवासी दरोगा रामजीत (52), सिपाही शशिकांत (25) व सिपाही निर्मल यादव लॉकडाउन में शाम करीब साढ़े चार बजे गश्त पर रवाना हुए थे। यमुना किनारे के लोहंगपुर घाट से नाविक रवि (27) को बुलाया गया। सभी लोग नाव से बांदा सीमा तक जाकर लौट रहे थे।

यमुना नदी की सीमा पर लखनपुर जोरावरपुर गांव के पास शाम करीब साढ़े छह बजे तेज हवा चलने से नाव पलट गई। सिपाही निर्मल करीब चार सौ मीटर जैसे-तैसे तैरकर लोहंगपुर घाट पर पहुंचा। वह थोड़ी देर के लिए अचेत हो गया। हादसा देखकर आसपास मौजूद नाविक और ग्रामीण दूसरी नाव से नदी में तलाश शुरू की।

एसओ आरके यादव ने नदी में जाल डालकर खोजबीन शुरू कराई। सिपाही शशिकांत गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि दरोगा रामजीत मूल रूप से जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली इलाके के कोटवा गांव के हैं। वह प्रयागराज में परिवार के साथ रहते हैं।

नाविक रवि बिहार का रहने वाला है। वह एक मछली ठेकेदार के यहां काम करता है। सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन में ड्यूटी पर दरोगा, सिपाही गए थे। उनकी तलाश के लिए चार जगहों पर जाल डलवाया गया ।

You cannot copy content of this page