गरीबों में वितरण के लिए राशन पैकेटों में गड़बड़ी : दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज 

Font Size

गुरुग्राम, 19 अप्रैल। कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम के कार्यालय से जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने की जो जिम्मेदारी जिस व्यक्ति को दी गई थी, उसने उस जिम्मेदारी को ठीक ढंग से नहीं निभाया। उस व्यक्ति पर जरूरतमंद लोगों में वितरण के लिए दिए गए राशन के कुछ पैकेट अपने किसी परिचित व्यक्ति के घर उतरवाने का आरोप है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम के सचिव महेश गुप्ता द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।

कोविड-19 लॉक डाउन लागू होने के बाद भी गुरुग्राम ज़िला में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अपने चंदन नगर स्थित कार्यालय को रिलीफ सेंटर में परिवर्तित करते हुए वहां पर दानकर्ताओं से राशन एकत्रित किया। उसके पैकेट बनाए गए और जिला हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कहीं से भी राशन की मांग आती है, वहाँ पर राशन के ये पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी भूखा ना रहे।

सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता के अनुसार शनिवार 18 अप्रैल को भी हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर आई राशन की मांग के अनुरूप सूची के साथ रविंद्र कुमार नामक व्यक्ति को 70 पैकेट राशन उन जरूरतमंद परिवारों में बांटने के लिए दिए गए जहाँ से हेल्पलाइन पर मांग आई थी। रविंद्र कुमार पर उनमें से कुछ बैग अपने परिचित आशीष कुमार के निवास पर उतरवाने का आरोप है। इसमें दोनों व्यक्तियों रविंद्र कुमार तथा आशीष की मिलीभगत प्रतीत होती है। उक्त दोनों के खिलाफ सेक्टर 15 भाग-2 के थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

You cannot copy content of this page