गांव नगला जमालगढ में सांप के काटने से किसान की मौत

Font Size

मृतक किसान के सात बेटियां हैं !

यूनुस अलवी

मेवात :    गेहू की फसल कि सिंचाई कर रहे एक किसान कि सांप के काटने से मौत हो गई। मरने वाले किसान के सात बेटियां हैं। गांव के लोगों ने किसान कि सहायता करने कि मांग की है।

 

  गांव जमालगढ निवासी आजम खांन और इमदाद सरपंच ने बताया कि रविवार को दिन के समय में उनके गांव जमालगढ निवासी इसराइल किसान जैसे ही अपने गेंहू के खेत में सिंचाई के लिये पानी में घुस कर काम करना शुरू ही किया तो बिल में से एक सांप ने उसको पैर में डस लिया।

 

उसे तुरंत देशी हकीम बलई गांव ले जाया गया पर हकीम ने कहा इसकी हालात सिरियस है। फिर उसको वधवा नर्सिंगहोम फिरोजपुर झिरका ले गये जहां डॉक्टर ने इलाज करने कि बजाये सोलंकी हास्पीटल अलवर ले जाने को कहा। अलवर हास्पिटल सोलंकी में उपचार के दौरा इसराईल ने दम तोड दिया। उन्होने बताया कि इसराईल एक गरीब किसान है, जो बी पी एल परिवार से है। उसके सात बेटियां हैं, जिनके गुजारे का कोई साधन नहीं है। इस गरीब परिवार किसान  की सरकार और प्रशासन से मदद की मांग कि है ।

You cannot copy content of this page