- 22 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में केरल के गांव कीझमद ग्राम पंचायत के सदस्य थे शामिल
- प्रतिनिधिमंडल ने देखा 6 स्टार प्राप्त गांव वजीरपुर, व्यवस्था देख हुए प्रभावित
गुरुग्राम, 24 फरवरी। गुरुग्राम जिला का सर्वाधिक स्टार रेटेड 6 स्टार प्राप्त गांव वजीरपुर को देखने के लिए आज केरल राज्य से 22 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गांव में पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में केरल राज्य के गांव कीझमद की ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या ज्यादा थी। गांव वजीरपुर में सफाई, सोलर स्ट्रीट लाइट, अस्पताल, स्कूल आदि में व्यवस्था को देखकर प्रतिनिधिमंडल खासा प्रभावित हुआ।
केरल के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रमेश के ए कर रहे थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने वजीरपुर ग्राम पंचायत के साथ केरल में ग्राम पंचायत व्यवस्था के बारे में जानकारी सांझी की और गांव वजीरपुर से हरियाणा की ग्राम पंचायत व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। यह प्रतिनिधिमंडल गांव की गलियों में घूमा और गलियों में सफाई की व्यवस्था को देखकर दंग रह गया। गांव वजीरपुर के सरपंच शेर सिंह चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनके गांव में घर-घर से कचरा इकट्ठा करने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली लगाया हुआ है। इससे सारा कचरा इकट्ठा करके गांव के बाहर एक जगह पर डाला जाता है। सरपंच शेर सिंह चौहान ने उन्हें गांव का राजकीय विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सब सेंटर तथा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी दिखाए।
प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत की। गांव के स्कूल में आर ओ मशीन का शुद्ध पेयजल उपलब्ध है । सरपंच ने बताया कि उनके गांव में भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को मूर्त रूप दिया जा रहा है और गांव की तीन बेटियां एमबीबीएस कर चुकी है जिसमें एक बेटी उनकी खुद की है। यही नहीं, गांव के जिस बच्चे के 95% से अधिक अंक बोर्ड की परीक्षा में आते हैं उन्हें सरपंच द्वारा प्रत्येक को ₹7000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाता है।
केरल का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट देखकर भी प्रभावित हुआ। गांव वजीरपुर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगी हुई है और ग्राम पंचायत द्वारा गांव में प्रवेश के आठ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं जिन की डिस्प्ले स्क्रीन सरपंच के घर पर लगी हुई है। प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि गांव के मंदिर, चौपाल, बस अड्डा आदि सभी जगहों पर पंचायत द्वारा बेंच उपलब्ध करवाए गए हैं।