बीपीएल खाताधारकों पर कड़ी नजर !

Font Size

BPL परिवारों के लिए अति आवश्यक जानकारी !!

नई दिल्ली : नोट्बंदी के फैसले का सबसे अधिक असर बीपीएल परिवारों पर पड़ने वाला है क्योंकि अधिकतर ठेकेदारों ने 2.50 लाख की जमा करने की सीमा पूरा नाजायज फायदा उठाया है ऐसी चर्चा जोरों पर है. इस लिए सरकार ने इनसे निपटने के लिए कुछ फैसले लिए हैं जिसपर अमल होगा तो ऐसे बीपीएल परिवार सदा के लिए इस श्रेणी से बाहर ही जायेंगे जिन्होंने निस्र्धरित सीमा का ख़याल नहीं रखा. इसलिए इन नियमों पर अवश्य धयन दें : 
??BPL खाते में 39 हजार रूपये से अधिक जमा होने पर वह परिवार हमेशा के लिए BPL से हट सकता है।
??अचानक 1000 व 500 के नोट अधिक होने पर रकम का विवरण पूछा जा सकता है कि आप हमेशा BPL में थे एक दिन में लखपति कैसे हुए।
??टैक्स का 200 गुणा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
??अब आप BPL में नही रहेंगे
??अतः किसी के पैसे जमा न करवाये !!

 

Table of Contents

You cannot copy content of this page