राजदेव हत्याकांड के आरोपी जावेद को न्यायिक हिरासत 

Font Size

मुजफ्फरपुर: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये जावेद अली उर्फ जावेद भट्ट को सीबीआई ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया। पेशी के बाद जावेद को दोबारा केंद्रीय कारा भेज दिया गया। सीबीआई ने पूछताछ के लिए जावेद को रिमांड पर लिया था। अवधि पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

 

सीबीआई ने राजदेव की हत्या से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जावेद से पूछताछ की। जावेद को रिमांड पर लेने के लिए जांच अधिकारी सुनील सिंह रावत ने अदालत में अर्जी दाखिल की थी।

 

इससे पूर्व सीबीआई रिमांड पर लेकर मो. कैफ उर्फ बंटी से भी पूछताछ कर चुकी है। जावेद, कैफ के अलावा लड्डन मियां मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। 13 मई को सीवान के स्टेशन रोड में अज्ञात अपराधियों ने पत्रकार राजदेव रंजन को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस बाबत उनकी पत्नी आशा यादव के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की गयी। हत्याकांड की जांच सीबीआई को दे दी गयी थी।

You cannot copy content of this page