Font Size
चंडीगढ़,13 जनवरी : हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिस्पर्धा कानून (कम्पीटिशन लॉ) पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की ओर से दो कम्पीटिशन रिसोर्स पर्सन लगाए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से समेकित मानदेय और भत्ते दिए जाएंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार कम से कम संयुक्त सचिव या इसके समकक्ष पद से सेवानिवृत्त हुआ होना चाहिए। इच्छुक व पात्र व्यक्ति 14 दिन के अन्दर [email protected] पर ई-मेल भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ की सातवीं मंजिल पर उप-सचिव, मॉनिटरिंग एण्ड कॉर्डिनेशन सैल, कमरा न. 43-ए से सम्पर्क किया जा सकता है।