नई दिल्ली। दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल सेक्टर में एक प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई है जबकि पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई है।
बताया जाता है कि दिल्ली फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां इस आग को बुझाने में लगी हुई है लेकिन आग इतनी भीषण थी कि चंदे मिनटों में पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड लगातार कई घंटे से इस आग को बुझाने मैं जुटी हुई है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है ।
उल्लेखनीय है कि पटपड़गंज का इंडस्ट्रियल बेल्ट आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बिल्कुल करीब है जहां हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं ।यहां सैकड़ों एसी यूनिट है जिसमें दिन रात काम चलते हैं ।यहां दर्जनों बड़ी प्रिंटिंग यूनिट से साथ ही अन्य प्रकार के उद्योग धंधे भी चलते हैं। इस इलाके में दिल्ली सरकार के भी कई विभागों के दफ्तर हैं।