नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज नई दिल्ली में 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत वर्ष 2018 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर; मंत्रालय में सचिव रवि मित्तल; फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष राहुल रवेल; गैर-फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष ए.एस. कनल; सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध्यक्ष उत्पल बोरपुजारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है और फिल्म निर्माताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फिल्मों के संवाद, पात्रों का वर्णन और उनका पहनावा इस प्रकार हो कि उसमें भारत की संस्कृति, रिवाजों, परम्पराओं की झलक मिले। उन्होंने कहा कि सिनेमा को परिवार व्यवस्था को मजबूत बनाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने में मदद करनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने फिल्म उद्योग को बधाई देते हुए कहा कि किस प्रकार से सिनेमा का इस्तेमाल सामाजिक बदलाव के लिए किया जाना चाहिए। ‘मैं फिल्म बिरादरी का आह्वान करता हूं कि लोगों, विशेषकर युवाओं के मन में पड़ने वाले फिल्मों के गहरे प्रभाव को ध्यान में रखते हुए वह हिंसा, अशिष्टता और अश्लीलता को दिखाने से बचें। कला की भाषा सार्वभौमिक है और यह सामाजिक नियमों को आकार देने में मदद करती है।’
भारतीय फिल्मों की विश्व भर में लोकप्रियता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सिनेमा की कोई भौगोलिक अथवा धार्मिक सीमाएं नहीं हैं, क्योंकि यह एक सार्वभौमिक भाषा बोलती है और मन की भावनाओं को छू जाती है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘भारतीय फिल्में दुनिया भर के दर्शकों को महत्वपूर्ण संदेश देती हैं। बाहर की दुनिया को उनमें भारतीयता की झलक दिखाई देती है। हमें सांस्कृतिक कूटनीति की दुनिया में प्रभावी दूत बनने की आवश्यकता है।’
विश्व भर में भारतीय सिनेमा की लोकप्रियता और उसकी बढ़ती मांग पर प्रकाश डालते हुए केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘हमारे थियेटर और हमारी फिल्में हमारी संपत्ति हैं, यह हमारी भावुक शक्ति है और हमें इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। फिल्म शूटिंग की इजाजत और उसे मंजूरी देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, हमने फिल्म डिवीजन में एकल खिड़की प्रणाली तैयार की है। हम इसे क्षेत्रीय स्तर पर लागू करने की प्रक्रिया में हैं।’
पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए श्री जावड़ेकर ने सिनेमा की जादुई दुनिया और उसे बनाने वालों की प्रतिभा की चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘फिल्म उसी प्रकार की कला है जिस प्रकार से विश्वकर्मा ने दुनिया की रचना की थी, फिल्म निर्माता भी नई दुनिया बनाता है और हम उस दुनिया में तल्लीन हो जाते हैं।’
I want to congratulate all the award winners at the 66th #NationalFilmAwards: Union Minister @PrakashJavdekar
Watch LIVE on #PIB‘s
YouTube: https://t.co/HVolaK6V1W
Facebook: https://t.co/p9g0J6q6qv pic.twitter.com/4llkyaO2ay— PIB India (@PIB_India) December 23, 2019
इस वर्ष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में गुजराती फिल्म हेलारो को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, ‘बधाई हो’ फिल्म को पूर्ण मनोरंजन वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म, हिंदी फिल्म ‘पैडमैन’ को सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, आदित्य धर को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को ‘अंधाधुन’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का संयुक्त पुरस्कार, कीर्ति सुरेश को तेलुगु फिल्म महानति में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी, मराठी फिल्म ‘नाल’ को निर्देशक की पहली सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार, जबकि एक अन्य मराठी फिल्म ‘पानी’ को पर्यावरण संरक्षण पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, कन्नड़ फिल्म ओन्डाला इराडाला को राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार और उत्तराखंड को फिल्मों के लिए सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में 29 दिसंबर को पुरस्कार विजेताओं के लिए जलपान की मेजबानी करेंगे, जबकि भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके 50 वें वर्ष के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। खराब स्वास्थ्य के कारण श्री बच्चन आज के समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।