फरीदाबाद : आर्थिक मंदी के कारण आज बल्लभगढ़ की मोरया उद्योग कंपनी में ताला लटक गया. शुक्रवार सुबह तकरीबन 3000 कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचे थे . कंपनी के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया. 3000 कर्मचारी बेरोजगार हो गए । करीब 8 महीने पहले भी मोरिया उद्योग कंपनी ने 700 वर्करों को नहीं दिए थे 4 महीने का वेतन।
आर्थिक मंदी ने हरियाणा के उद्योगों को किस कदर अपनी चपेट में लेना शुरू क्र दिया है इसका स्पष्ट नजारा गुरुग्राम औए फरीदाबाद में रोज देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह फरीदाबाद में भी एक कंपनी मोरया उद्योग ने अपने दरवाजे पर टाला लटका दिया. उक्त कंपनी तीन हजार से अधिक को एकबारगी सड़क पर खड़ा कर दिया है. बड़े पैमाने पर श्रमिकों की आजीविका का साधन बंद होना चौकाने वाला है. श्रमिक आंदोलित हैं.
लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार ने कहा था कि हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में 75 प्रतिशत रोजगार देदेंगे लेकिन न तो नियत है और ना हो नीति. आज प्रदेश में रोजगार अपने निम्नतम स्तर पर ओर बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर है.