चण्डीगढ। कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है।
*किसान, मजदूर, गरीब का बैंक कर्ज 24 घण्टे में माफ किया जाएगा*
*300 यूनिट तक बिजली माफ व उससे ऊपर के रेट आधे किये जायेंगे*
*गरीबों को 100 गज के प्लाट व मकान के लिए डेढ़ लाख की राशि दी जाएगी*
*कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग व नई नीति के तहत पेंशन दी जाएगी*
*1 परिवार में 1 रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा*
*सभी तरह की पेंशन को 5100 प्रतिमाह किया जाएगा*
*एससी एसटी छात्रों को हर महीने 12 हजार का वजीफा*
*हर जिले में मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी*
*नशा तस्करी रोकने के लिए विशेष एसटीएफ के गठन*
*उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापार आयोग का गठन*
*सभी नोकरियों में महिलायों को 33 आरक्षण*
*हरियाणा रोडवेज में महिलायों को मुफ्त यात्रा*
*एस सी जाति के लिए एस सी कमीशन का पुनर्गठन*
*गर्भवती महिलायों को बच्चे के जन्म तक 3500 रुपये प्रतिमाह।बच्चा 5 साल का होने तक 5000 रुपये प्रतिमाह*
*स्नातक बेरोज़गारों को 7000 रुपये और स्नात्कोत्तरों को 10000 रुपये प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता*
*पत्रकारों के लिए बस किराया व टोल माफी, 20 हजार के पेंशन व केसलेस इलाज की सुविधा*