आर टी सी के 12 सौ प्रशिक्षुओं ने कैंपस में किया बीजारोपण
गुरुग्राम : आज आरटीसी भोंडसी में हीरो मोटो कॉर्प कंपनी और आरटीसी के जवानों एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण/ बीजारोपण का विशेष अभियान चलाया . यह अभियान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कैंपस में चलाया गया जिसका निर्देशन आरटीसी भोंडसी के पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल स्वयं कर रहे थे. इसमें हीरो मोटो कोर्प कंपनी के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए.
इस बीजारोपण कार्यक्रम के लिए हीरो मोटो कॉर्प कंपनी की ओर से अमरूद, सहजल , सीताफल, गुलमोहर, अमलतास, नीम एवं अन्य प्रकार के पौधों की विभिन्न प्रजातियों के पांच लाख पौधों के बीज मुहैया कराया गया. कंपनी की ओर से इसके लिए जैविक खाद भी कंपनी की ओर से दिया गया.
इन सभी बीजों को आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 1200 रंगरूट सिपाहियों व अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बीजारोपण किया. इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, आरटीसी पीएलआई निरीक्षक जसमेर सिंह, सीडीआई अरविंद कुमार, उप निरीक्षक अमन, नरेश, जितेंद्र, राजीव, सहायक उपनिरीक्षक रोहतास, अजय ,प्रवीण तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
बीजारोपण के इस विशेष अभियान में हीरो मोटो कॉर्प कंपनी के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए.