गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस द्वारा Project ‘SABAL’ के तहत Amway India Enterprises Pvt. Ltd. के सौजन्य से व DVnity Serves@seemarajpuद्वारा Govt Girls Senior Secondary School Jacobpura, गुरुग्राम में पढने वाली लङकियों व स्कूल में कार्यरत शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण 17 जुलाई से लगातार Project ‘SABAL’ के तहत डेमो देकर दिया जा रहा है।
▪ वर्तमान समय में बच्चों, लङकियों व महिलाओं के विरुध्द हो रहे विभिन्न अपराधों को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों व महिलाओं को जागरुक करते हुए उन्हें आत्म-रक्षा (Self Defense) व उनके खिलाफ होने वाले विभिन्न अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर व उनसे बचने के सम्बन्ध में जानकारियां दी रही है।
प्रशिक्षण की खास बातें :
▪ दिनांक 17.07.2019 से गुरुग्राम पुलिस द्वारा Amway India Enterprises Pvt. Ltd. के सौजन्य से Project ‘SABAL’ के तहत Govt Girls Senior Secondary School Jacobpura, गुरुग्राम में पढने वाली बच्चियों को व स्कूल में कार्यरत शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को आत्म रक्षा (Self Defense) के गुर तथा बच्चों व महिलाओं के विरुध्द होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है।
▪ इस जागरूकता अभियान के तहत स्कूल में पढने वाली लङकियों व शिक्षकों को डेमो (Demo) देकर आत्म-रक्षा (Self Defense) की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि उनके साथ किसी प्रकार के अपराध घटित ना हो पाए और उनके साथ यदि कोई अपराध घटित होता है तो उस समय वे अपनी स्वंय रक्षा कर सके।
▪ इस आयोजन के द्वारा बच्चों को समझाते हुए यह भी बतलाया कि महिलाओं व बच्चों के विरुध्द होने वाले अपराधों के लिए पुलिस बहुत ही संवेदनशील है और कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान भी है, इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए अपने आप इनसे बचें व दुसरों को भी इस प्रकार के अपराधों से बचाएं व बतलाए।
▪ उक्त अभियान के माध्यम से बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें व समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दे। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए तथा अपने आप को इतना काबिल व कुशल बनाए ताकि कोई अपराधी आपके साथ किसी भी प्रकार के अपराध को अन्जाम ना दे सके।