Font Size
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
- ५००/१००० के पुराने नोट आज रत १२ बजे से कानूनी रूप से अवैद्य हो गये.
- १००, ५०, २०, १०, ५, २, एवं १ रूपये के नोट व सभी सिक्के नियमित चलेगे
- यह कदम जाली नोट के खिलाफ व ब्लैक मनी के खिलाफ लिया गया है.
- १० नवम्बर से ३० दिसंबर २०१६ तक आप अपने पुराने ५००/१००० के नोट बैंक /डाक घर/सब डाक घर में अपने खाते में जमा करा सकते हैं . लेकिन इसके बदले उसी समय नोट नहीं मिलेंगे .
- यह पैसे आपके खाते में जमा होंगे जिसक आप बाद में उपयोग कर सकेंगे .
- इसलिए आप चिंता नहीं करें कि इसके बदले मिलेह या नहीं .
- यानि खाते में डाल कर बाद में निकाल सकते हैं.
- इसके बाद जब बैंक खुलेंगे तब शुरू में आप पार्टी दिन १० हजार रूपये और एक सप्ताह में केवल २० हजार रूपये ही बैंक से निकाल सकेंगे
- ऐसा नए नोटों की उपलब्धता यानि कम संख्या में नए नोट रहने के कारण किया गया है.
- आने वाले दिनों में पैसे निकालने की सीमा में वृद्धि की जाएगी
- ध्यान रखें कि अगर तत्काल आवश्यकता के लिए पुराने नोट बैंक /डाक घर/सब डाक घर में दिखा कर उसके बदले नए नोट ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको वहां अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक का कार्ड दिखाना पड़ेगा.
- आप नोट बदल सकते हैं लेकिन अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक का कार्ड दिखा कर.
- ध्यान रखें कि १० नवम्बर से २४ नवंबर तक आप केवल ४००० रूपये तक के पुराने ५००/१००० के नोट को बदल कर नए नोट ले सकते हैं.
- २५ नवम्बर से पुराने नोट बदल कर नए नोट लेने की सीमा में वृद्धि की जाएगी
- अगर आप अंतिम तिथि ३० दिसंबर २०१६ तक सभी पुराने ५००/१००० के नोट जमा नहीं करा पाए तो आपको एक और आखिरी मौका मिलेगा
- इसके बाद ३१ मार्च २०१७ तक आप पुराने ५००/१००० के नोट को बदल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको रिज़र्व बैंक के कुछ खास शाखाओं मने जाकर पुराने नोटों का व्योरा देकर अपना हलफनामा (affidavit ) declaration देना होगा
- रिज़र्व बैंक में तब आपको पुराना नोट लेकर नए नोट दे दिए जायेंगे .
- ९ एवं १० नवंबर को कुछ जगहों पर एटीएम् काम नहीं करेंगे.
- शुरू में एटीएम् से भी केवल २००० रूपये ही निकल सकते हैं
- आगे यह सीमा बढ़ेगी
७२ घंटे तक विशेष व्यवस्था : ११ नवम्बर तक
-सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट लिए जायेंगे
-सभी दवाई की दुकानों में पुराने नोट लिए जायेंगे
-रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड, एअरपोर्ट पर पुराने नोट लिये जायेंगे
-ध्यान रहे केवल टिकेट ही खरीद सकेंगे
-सरकारी दूध की दुकानों में भी पुराने नोट लेंगे
– सी एन जी , पेट्रोल/डीजल पंप पर भी ११ नवंबर १२ बजे रात्रि तक पुराने नोट चलेंगे
सभी प्रकार के चेक, ड्राफ्ट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या एलोक्ट्रोनिक पेमेंट/आर टी जी एस एवं इन्टरनेट के माध्यम से पैसे के लेन देन पर कोई रोक नहीं है
- कम समय में व्यवस्था करनी है इसलिए ९ नवंबर को सभी बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी .
- अब रिज़र्व बैंक की ओर से ५०० / २००० रूपये के नए नोट जारी किये जायेंगे .
- २०१४ में रिज़र्व बैंक ने ५०००/१०००० के नए नोट जारी करने का प्रस्ताव भेज था लेकिन मोदी सरकार ने इसे नामंजूर कर दिया था.