स्वागत सम्मान कार्यक्रम में गुरूग्राम मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन
गुरूग्राम : गुरूग्राम मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. सत्यप्रकाश कश्यप ने कहा है कि व्यापारियों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। प्रदेश सरकार किसानों-व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए गंभीर रूप से प्रयास कर रही है। डॉ. कश्यप मार्केट कमेटी चेयरमैन के पदभार संभालने के बाद बादशाहपुर के दुकानदारों द्वारा आयोजित अपने स्वागत सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे।
दुकानदारों ने बाजार के मुहाने पर डॉ. कश्यप का फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया तथा उन्हें बाजार से लेते हुए उनके निवास तक छोडऩे गए। सतपाल प्रधान, व्यापारी नेता रोशन लाल पंच, तरूण मंगला आदि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डॉ. कश्यप को यह जिम्मेदारी देकर न केवल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान किया है, बल्कि एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को सही दायित्व सौंपा है।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि डॉ. सत्यप्रकाश कश्यप के गुरूग्राम मार्केट कमेटी के चेयरमैन बनने से व्यापारियों की समस्याओं का निदान हो पाएगा। साथ ही उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहने कांग्रेस की सरकार ने मार्केट कमेटी में जनप्रतिनिधि को नियुक्त न करके किसानों व व्यापारियों का अपमान ही किया था। इस मौके पर बोलते हुए डॉ. कश्यप ने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि किसानों व व्यापारियों के आड़े आने वाली समस्याओं का समाधान कर सकें।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे सार्थक संकल्प के साथ पूरा करेंगे। इस मौके पर व्यापारी ओमप्रकाश मित्तल, रामअवतार मित्तल, महेंद्र गर्ग, अजय जैन, संजीव जैन, शिब्बू गुलाटी, राम भारद्वाज, भवानी प्रसाद, महेश अरोड़ा, पप्पू सरदार जी, प्रमोद मित्तल, टेकचंद सैनी आदि बड़ी संख्या में दुकानदारों के अलावा भाजपा बादशाहपुर मंडल के अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, महासचिव पूरन यादव, भाजपा युवा नेता मुकेश जैलदार, मुकेश यादव, जिला मंत्री राकेश यादव, जिला मंत्री योगिता धीर, मंडल मंत्री मीनाक्षी, मंडल मंत्री जयवीर मौजूद थे।