[ngg_images source=”galleries” container_ids=”6″ exclusions=”35,36,37,38″ display_type=”photocrati-nextgen_basic_slideshow” gallery_width=”1070″ gallery_height=”470″ cycle_effect=”scrollUp” cycle_interval=”1″ show_thumbnail_link=”0″ thumbnail_link_text=”[Show thumbnails]” order_by=”sortorder” order_direction=”ASC” returns=”included” maximum_entity_count=”500″]
‘Say No to Polythene Save Mother Earth’
लायंस क्लब गुड़गाँव सिटी व सिधेश्वर स्कूल का साझा प्रयास
गुरुग्राम : श्री एस. एन. सिधेश्वर एस. एस.पब्लिक स्कूल, सेक्टर -9 ए एवं लायंस क्लब गुड़गाँव सिटी के संयुक्त प्रयास से शुरू किए गए अभियान ‘Say No to Polythene Save Mother Earth’ के अंतर्गत मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. एस. एन. सिधेश्वर एस. एस.पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में विद्यालय की अंग्रेजी की वरिष्ठ शिक्षिका स्वाति भारद्वाज ने अभियान के प्रयोजन को विस्तार से समझाया.
भारत में पॉलिथीन का उपयोग सबसे अधिक
कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए श्रीमती भारद्वाज ने इस विषय की गंभीरता को दर्शाया और सबसे अपील की कि सभी विशेषज्ञ वक्ताओं के अनुभवों पर मनन व उस पर अमल करें. कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जीव विज्ञान की वरिष्ठ शिक्षिका मोनिका शर्मा थीं. उन्होंने पॉलिथीन के दुष्प्रभाव को बिदुवार रेखांकित किया. उनके अनुसार यह चिंता का विषय है कि अब भी पूरे विश्व में भारत में पॉलिथीन का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है. पॉलिथीन के प्रदूषण के कारण तथा हमारे प्लास्टिक बैग के अनावश्यक उपयोग करने के कारण पृथ्वी के साथ साथ अन्य ग्रह भी संक्रमित हो रहे हैं. पॉलिथीन बैग के अव्यवस्थित उपयोग के कारण पालीथीन पानी के स्त्रोतों, उद्यानों, समुद्र के किनारे और सड़कों पर आम तौर पर पड़े होते हैं जिससे लगभग एक लाख प्राणी जैसे डॉल्फिन्स, कछुए, व्हेल्स, पेंगुइन्स आदि की मृत्यु केवल प्लास्टिक बैग के कारण ही होती है
जूट के बैग वितरित
इस अवसर पर पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान के प्रोजेक्ट चेयरमेन लायन डी. वी. तनेजा, लायन विजय बुद्धिराजा ; ( District Governor Lions Club) व मुख्य अतिथि लायन जे. सी. वर्मा ; (Multiple Council Chairman) ने कार्यशाला में शामिल लोगों को जूट के बैग वितरित किये और सभी से पॉलिथीन को सदा के लिए नो कहने व हमेशा के लिए जूट बैग अपनाने की अपील की.
शतप्रतिशत पर्यावरणवादी बनेंगे
इस अवसर पर लायंन संदीप कुमार, लायंन जया मोहन, लायंन कर्नल एस. के. सोबती व हेमन्त मोंगिया ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे व उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत पॉलिथीन मुक्त देश बनेगा. यहाँ के लोग भी शतप्रतिशत पर्यावरणवादी बनेंगे. यह देश व समाज के हित में होगा.
आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद धातक : तनेजा
प्रधानाचार्या रेनू वर्मा ने पॉलिथीन को प्राकृतिक दृश्य ख़राब करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि इससे हमारी प्रकृति को सर्वाधिक नुक्सान हो रहा है. आगर इस पर रोक नहीं लगी तो मानव जीवन खतरे में पड जाएगा. ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ परियोजना के अध्यक्ष लायन डी. वी. तनेजा ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्लास्टिक बैग्स प्राकृतिक तरीके से विघटित नहीं होते . ये नॉन बायोडिग्रेडेबल हैं. प्लास्टिक बैग्स का पर्यावरण पर सबसे अधिक दुष्प्रभाव होता है. उन्होंने बताया कि पॉलिथीन बैग्स को विघटित होने में लगभग 1000 वर्ष का समय लगता है. इसलिए यह आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद धातक हो सकते है.
अध्यापकों की भूमिका अहम् : वर्मा
लायन जे. सी. वर्मा ने अपने संदेश में अध्यापकों की भूमिका को इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को इस विषय में जागरुक करके अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं. अपने प्रतिदिन के पढ़ाने की जिम्मेदारी में थोडा समय अगर इस सम्बन्ध में बच्चों को जागरुक करने में लागायें तो इससे पर्यावरण संरक्षण की एक बड़ी फ़ौज ख ड़ी की जा सकती है. लायन विजय बुद्धिराजा ने सभी की भागीदारी से स्थिति में सुधार लाने पर बल दिया.
रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा : राजीव कुमार
कार्यक्रम में लायंस पब्लिक स्कूल के मैनेजर राजीव कुमार ने अपने संबोधन में इस मुहिम को और आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आम लोगो को जागरूक करने का जो बीड़ा हम सब ने उठाया है उसमें सबका योगदान जरूरी है. यह बात सही है कि किसी भी मुहीम को आन्दोलन का रूप देने में नेतृत्व एक व्यक्ति का होता है लेकिन उसमें समाज के हर क्षेत्र में कार्यरत लोगो का योगदान होता है. अतएव इस मुहीम में भी सबों से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा है.
वातावरण तैयार करेंगे : सबरवाल
विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता सबरवाल ने यह विश्वास दिलाया कि वह विद्यालय के स्टाफ, अभिभावक व बच्चों में पॉलिथीन को न प्रयोग करने के लिए एक वातावरण तैयार करेंगी. उनका कहना था कि यह काम सभी को इसकी विस्तृत जानकारी मुहैया करा कर ही संभव है. सभी को इस दिशा में प्रोत्साहित करने की जरुरत है.
जागरूकता कार्यक्रम अधिक से अधिक : गुप्ता
अन्त में विद्यालय के चैयरमैन राम किशन गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए आने वाले समय में स्वस्थ भारत की कामना की.उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से भारत स्वच्छ व स्वस्थ हो सकता है. इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम अधिक से अधिक आयोजित किये हने की आवश्यकता पर बल दिया व जनहित के विषय में अपने सहयोग का वायदा किया.