इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए सिलोखरा में हुआ विशाल भंडारा

Font Size

पूजन के बाद हजारों लोगों ने भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद, पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सिलोखरा में शीघ्र विकास कार्य शुरु करे सरकार: डा. मुकेश शर्मा

इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए सिलोखरा में हुआ विशाल भंडारा 2

गुडग़ांव : भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए वर्षों से सिलोखरा गांव स्थित तीर्थ स्थल, जोहड़ पर आयोजित हो रहे पूजन और भंडारे के क्रम में इस वर्ष भी रविवार को वहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता डा. मुकेश शर्मा ने बताया कि इस भंडारे की मान्यता रही है कि आयोजन के बाद बारिश होती है और इसका लाभ सभी नागरिकों को प्राप्त होता है| उन्होंने कहा कि इस भंडारे से पूर्व पूजन करके गांव की सुख शांति और बारिश के लिए इंद्र देव से प्रार्थना की गई। वहीं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों नागरिकों के साथ काफी संख्या मेें महिलाओं ने भी भाग लिया और सबने एक स्वर से गांव में विकास कार्य शुरु करने की आवाज बुलंद की।

इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए सिलोखरा में हुआ विशाल भंडारा 3

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि सिलोखरा की संस्कृति के मुताबिक गांव के पुराने जोहड़ तीर्थ स्थल पर इस भंडारे का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनकल्याण के लिए किया जाता रहा है। डा. शर्मा ने कहा कि मौके पर मौजूद खापों के प्रधानों और गांव के बुजुर्ग मौजिज लोगों के बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांव स्थित जोहड़ और तीर्थ स्थल का जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन, खेल स्टेडियम, स्वास्थ्य केन्द्र और बालिका विद्यालय के निर्माण आदि कार्य शीघ्र शुरु कराने पर विचार मंथन किया गया, वहीं सरकार से मांग की गई कि शीघ्र इन विकास कार्यों को शुरु कराया जाए।

उन्होंने बरसात से पूर्व जोहड़ के जीर्णोद्धार का काम शुरु करने की मांग की। डा. मुकेश शर्मा ने कहा कि गांव के नागरिकों और महिलाओं ने गांव के विकास को लेकर लंबा संघर्ष चलाया है और इस संघर्ष में आधा दर्जन खाप पंचायतों, पंचों और सरपंचों सहित पूरे गुरुग्राम के नागरिकों का सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ। यही कारण है कि हम अपनी मांग को सरकार और प्रशासन के समक्ष जोरदार तरीके से रख सके और अब तक हम गांव के विकास के लिए चलाए गए आंदोलन को सफल भी बना पाए। उन्होंंने प्रदेश की भाजपा सरकार का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए गांव की तरफ से मांग रखी कि अगर सरकार जनहित में कार्य कर रही है तो सिलोखरा के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो को शीघ्र शुरु करा देना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान गांव 360 के प्रधान चौ. महेन्द्र सिंह ठाकरान, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, रामपत यादव, रामेहर यादव, पं. शेर सिंह, सतीश यादव, मामचंद सैनी, धर्मवीर शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रवीन शर्मा, चंद्रभान सैनी, सुंदर यादव, अशोक शर्मा, अतर सिंह शर्मा, राजीव शर्मा, विजय शर्मा, रविन्द्र शर्मा, नीरज शर्मा, महेन्द्र शर्मा, मोनू, राजेश शर्मा, भरत सिंह ठेकेदार, सुल्तान, कृष्ण कुमार, मनीष शर्मा, सुभम शर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, उमेश शर्मा, लक्ष्मण सैनी, अतर सिंह सैनी, देशराज सैनी, रणवीर, रणधीर यादव, देवी राम यादव और देवी राम शर्मा के साथ काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page