सीडब्ल्यूसी में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग

Font Size

सभी सदस्यों ने की एक स्वर से मांग : एंटनी

नई दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति  ने एक स्वर से राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. सोमवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने दावा किया कि कांग्रेस कार्य समिति के सभी सदस्यों का एक स्वर से मानना है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालना चाहिए और कांग्रेस को मोदी सरकार की तानाशाही शासन के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट करना चाहिए.

पार्टी अध्यक्ष को अंतिम फैसला करना है

एंटनी ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित सीडबल्यूसी ने राहुल गांधी की पदोन्नति की मजबूत इच्छा जाहिर की है. हम इस सामूहिक इच्छा के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराएंगे लेकिन इस बारे में पार्टी अध्यक्ष को अंतिम फैसला करना है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोमवार को सीडबल्यूसी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव में सरकार से उरी और अन्य आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया.

ओआरओपी को मोदी सरकार ने कमजोर किया

सुरजेवाला का कहना था कि वास्तविक ओआरओपी जिसे हमारी सरकार ने पेश किया था उसे मोदी सरकार ने कमजोर किया है. बताया जाता है कि सोनिया गांधी के अस्वस्थ होने के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता की. खबर है की इसमें पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के बारे में भी फैसला किया गया है.

सभी वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद 

संभवतः यह पहली बार है कि राहुल गांधी ने समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. जनवरी 2013 में जयपुर के चिंतन शिविर में उपाध्यक्ष चुना गया था. बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेता व पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पी चिदम्बरम, गुलाम नबी आजाद, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, अम्बिका सोनी और ए के एंटनी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. 16 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है ऐसे में यह बैठक होना महत्वपूर्ण है. समझा जा रहा है कि संसद सत्र में कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page