महिला ने ट्विटर पर मांगी मदद तो विदेश मंत्री ने तत्काल शुरू की कार्रवाई

Font Size

नई दिल्ली ।देश के नवनियुक्त विदेश मंत्री एस जयशंकर एक महिला के मदद मांगने पर शनिवार को पूरी तरह एक्शन में आ गए। दरअसल एक महिला ने ट्विटर के जरिये मदद की गुहार लगाई थी। थोड़ी ही देर में विदेश मंत्री हरकत में आ गए और ट्विटर पर ही महिला को पूरी मदद का आश्वासन दिया। महिला के ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही विदेश मंत्री ने जवाबी ट्वीट किया , ‘अमेरिका में हमारे राजदूत आपकी पूरी मदद करेंगे। कृपया आप सारी जानकारी उनके साथ साझा करें।’रिंकी नाम की महिला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा था, ‘मेरी बेटी दो साल की है। मैं उसको वापस पाने के लिए छह महीने से संघर्ष कर रही हूं। वह अमेरिका में है और मैं भारत में। कृपया मेरी मदद करें। मैं आपके जवाब का इंतजार कर रही हूं।’इसी बीच एक और महिला ने ट्वीट कर विदेश मंत्री से यह कहते हुए मदद मांगी की उसके पति व बच्चे के पासपोर्ट सहित एक बैग चोरी हो गया। वह इटली और फ्रांस के भ्रमण पर थी। विदेश मंत्री ने तत्काल संबंधित देश में भारत के राजदूत से उसे मदद करने को कहा। विदेश मंत्री ने उनके ट्वीट के जवाब दिया।महिला ने ट्विटर पर मांगी मदद तो विदेश मंत्री ने तत्काल शुरू की कार्रवाई 2शनिवार को ही एक और व्यक्ति ने विदेश मंत्री से मदद मांगी थी। मणिक चट्टोपाध्याय नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिये विदेश मंत्री से मदद मांगी। वीडियो में वह कह रहा है कि मैं सऊदी में फंस गया हूं और भारत वापस जाना चाहता हूं, कृपया मेरी मदद करें। इस ट्वीट का भी विदेश मंत्री ने जवाब दिया।पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। खासकर ट्विटर के जरिये मदद मागने वालों को वह तत्काल सहायता मुहैया कराने के लिए जानी जाती थीं।

You cannot copy content of this page