क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले 9 विधानसभा क्षेत्र 3 जिलों में स्थित
चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गुरुग्राम में जबकि तीन की नूह में और दो क्षेत्रों की रेवाड़ी में होगी
गुरूग्राम, 20 मई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए 9-गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के लिए पांच आब्र्जवर नियुक्त कर दिए गए हैं। मतगणना का कार्य इन आब्र्जवरों की देखरेख में किया जाएगा। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि 23 मई को मतगणना प्रातः 8 बजे से शुरू होगी और मतगणना को पारदर्शी ढंग से करवाना सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मतगणना आब्र्जवर नियुक्त किया गया है। दूसरी तरफ गुरुग्राम पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाजरी जारी की गयी है।
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले 9 विधानसभा क्षेत्र 3 जिलों में स्थित हैं। चार विधानसभा क्षेत्र नामतः गुड़गांव , पटौदी, सोहना, और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र गुरूग्राम जिला में पड़ते हैं जबकि नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र मेवात जिला में पड़ते हैं। इसी प्रकार, बावल तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र रेवाड़ी जिला में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग द्वारा मतगणना आब्र्जवर नियुक्त किये जा चुके हैं।
श्री खत्री ने बताया कि 72-बावल तथा 74-रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्रो के लिए अमजद टाक, 75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लिए अमृतलाल बिंद, 76- बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए माहिप किशोर तेजस्वी को मतगणना आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, 77- गुड़गांव तथा 78- सोहना विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजीव यदुवंशी और 79- नूंह , 80-फिरोजपुर झिरका तथा 81- पुन्हाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए मनमीत कौर नंदा को मतगणना आब्र्जवर लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य तीन स्थानों पर होगा। गुड़गांव , बादशाहपुर , पटौदी तथा सोहना विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गुरूग्राम के सैक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी जबकि रेवाड़ी व बावल विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना रेवाड़ी जिला के राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-18 में और नूंह, पुन्हाना तथा फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नूंह के यासीम मेव डिग्री काॅलेज में होगी।
श्री खत्री ने बताया कि गुरूग्राम जिला के चारो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय में होगी जिसमें बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महाविद्यालय के बहुउद्दशीय हाॅल , गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना काॅमर्स ब्लाॅक-1 , सोहना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बायो ब्लाॅक तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना काॅमर्स ब्लाॅक-2 में होगी।
गुरुग्राम पुलिस ने मतगणना की दृष्टि से गुरुग्राम के लोगों के लिए ट्रैफिक अडवाइजरी जारी किया है। गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गणना राजकीय महाविद्यालय महरौली रोड़ सैक्टर-14, गुरुग्राम में 23 मई को होनी है। इस अवसर पर काफी संख्या में कर्मचारी व अधिकारीगण का आवागमन उपरोक्त स्थान पर होगा। इसमें पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारी सम्मिलित होंगे। इस कारण से राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14, गुरुग्राम को जाने वाले अलग-अलग मार्गों पर हाई सिक्योरिटी अलर्ट रहेगा। श्री बोकन ने लोगों को महावीर चौक से MDI चौक तक व कॉलेज के साथ से 32 Mile Stone को जाने वाले रास्ते को आवागमन के लिए कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी है।उन्होंने शहर के आमजन से अपील की है कि 23.05.2019 को प्रातः 07:00 बजे से देर रात तक MDI चौक, महावीर चौक व 32 Mile Stone से नहीं जाकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।उन्होंने कहा कि जो भी मतगणना कर्मचारी व उम्मीदवार मतगणना केंद्र में आएंगे सिर्फ उन्हीं की गाड़ियां MDI चौक, महावीर चौक व 32 Mile Stone की तरफ से आ सकती है। मतगणना कर्मचारी जिनकी ड्यूटियां राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14, गुरुग्राम में लगी है व उम्मीदवारों MDI चौक की तरफ से आने वाले अपने व्हिकलों को ITI की पार्किंग में व महावीर चौक की तरफ से आने वाले व्यापार सदन की पार्किंग में अपने व्हिकलों को खड़ा करने की सलाह दी है।
Like this:
Like Loading...
Related