छह देशों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम के पोलिंग बूथों का दौरा किया, मतदान की प्रक्रिया को समझा और सेल्फी भी खिंचाई

Font Size

छह देशों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम के पोलिंग बूथों का दौरा किया, मतदान की प्रक्रिया को समझा और सेल्फी भी खिंचाई 2गुरुग्राम । भारत में मतदान किस प्रकार होता है, यह देखने के लिए आज 13 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय शिष्टमंडल ने गुरुग्राम के मतदान केंद्रों का दौरा किया। यह शिष्टमंडल ने सर्वप्रथम प्रातः 10:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का अवलोकन किया। इसके बाद यह शिष्टमंडल सेक्टर 46 स्थित ऐमिटी इंटरनेशनल स्कूल तथा सेक्टर 50 निरवाना कंट्री टाउनशिप के पेतियों क्लब में बनाए गए मतदान केंद्रों में पोलिंग प्रक्रिया को देखने पहुंचा। इससे पूर्व 11 मई को भी 5 देशों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनावी प्रक्रिया को समझने के लिए गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 14 अप्रैल को पहुंचा था।छह देशों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुग्राम के पोलिंग बूथों का दौरा किया, मतदान की प्रक्रिया को समझा और सेल्फी भी खिंचाई 3उल्लेखनीय है कि शनिवार को आया शिष्टमंडल अलग देशों से था जबकि रविवार को पहुंच शिष्टमंडल दूसरे देशों से आये हैं। रविवार को रोमानिया, सोमालिया, श्रीलंका, सुरीनाम, यूएई तथा जिंबाब्वे जैसे देशों के प्रतिनिधि गुरुग्राम पहुंचे और डीपीएस सेक्टर 47 गुरुग्राम में स्थापित पोलिंग बूथ में चुनाव की गतिविधि को देखा। वहां उन्हें चुनाव अधिकारियों की ओर से पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। सभी उत्सुकतावश भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के चुनाव को समझने को आतुर थे। इस दौरान उन्होंने की सवाल भी किये और मतदान केंद्र पर बने सेल्फी केंद्र के पास सेल्फी भी ली।

You cannot copy content of this page