Font Size
पढ़े-लिखे तबके का मिल रहा है भरपूर समर्थन
गुरुग्राम को चमकाया जाएगा विश्व के नक्शे पर
गुरुग्राम का भला कांग्रेस और भाजपा सरकार नहीं कर सकती क्योंकि अब तक सत्ता में रहकर ये पार्टियां गुरुग्राम को जाम से निजात, शुद्ध पानी, शुद्ध वायु, और यहां के युवाओं को उनका रोजगार में हिस्सा नहीं दिला पाई। हाइटेक सिटी होने के बावजूद भी यहां के लोगों को उपरोक्त समस्याओं से लगातार दो-चार होना पड़ रहा है।यह बात गुरुग्राम से जेजेपी-आप प्रत्याशी डॉक्टर महमूद खान ने गुरुग्राम शहर का दौरा करते हुए कहीं।
प्रत्याशी डॉ महमूद खान ने दावा करते हुए कहा कि जजपा आप गठबंधन की सरकार बनने पर गुरुग्राम की मौलिक आवश्यकता को पूरा किया जायेगा। गुरुग्राम सहित हरियाणा के युवाओं को नौकरी मे पूरा हक, यहां स्थापित होने वाली कंपनियों में दिया जाएगा। जाम से निजात दिलाई जाएगी। बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। रेवाड़ी, मेवात का भी गुरुग्राम के बराबर विकास कर, गुरुग्राम को विश्व के नक्शे पर लाया जाएगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, जिला प्रधान सूबे सिंह बोहरा, जजपा नेता योगेश शर्मा,आप प्रवक्ता आर एस राठी, आप जिलाध्यक्ष महेश यादव,वरिष्ठ नेता नरेश सहरावत, आप नेता मनजीत जेलदार ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और अब बीजेपी सरकार की नियत झूठे नारे और चुनावी घोषणाओं पर ही टिकी हुई हैं। धरातल पर ये पार्टियां चुनाव जीतने के बाद कुछ नहीं करती। लोगों के सामने काफी वर्ष से रोजगार, जाम, पानी निकासी,शुद्ध पीने का पानी जैसी समस्याऐ आज भी सुरसा मुख की तरह खड़ी हुई है। समय की मांग है कि इन पार्टियों को सबक सिखा कर जजपा आप गठबंधन को जिता कर दिल्ली की तर्ज पर गुरुग्राम का भी विकास किया जाए।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि प्रत्याशी डॉक्टर महमूद खान ने ए ब्लॉक, सेक्टर-30, चिप्पी कॉलोनी, अर्जुन नगर, इंद्रा कॉलोनी, वेस्ट पटेल नगर, राजीव नगर, मियां वाली कॉलोनी, राजेंद्रा पार्क, लक्षमण नगर, हंस एनक्लेव, हीरा नगर, शीतला कॉलोनी, चकरपुर, सरस्वती एनक्लेव, बसाई एनक्लेव इत्यादि अनेक जगहों का दौरा किया। इस दौरे में उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, जिला प्रधान सूबे सिंह बोहरा, आप प्रवक्ता आरएस राठी, आप जिलाध्यक्ष महेश यादव,आप नेता मनजीत जेलदार,प्रदेश प्रवक्ता दलबीर धनखड़, वरिष्ठ नेता नरेश सहरावत,आप नेता सैलजा भाटिया, युवा प्रधान कृष्ण गाडौली, पार्षद रविंद्र कटारिया वरिष्ठ नेत्री सुनीताकटारिया,जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, सहित अनेक जजपा-आप पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।