चौथे चरण में शाम 6 बजे तक 64 फीसदी मतदान, हिंसक झड़पों के बीच बंगाल में फिर बंपर वोटिंग

Font Size

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। शाम 6 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा प. बंगाल में 76 फीसदी मतदान हुआ।

कई राज्यों में लोकतंत्र के खूबसूरत रंग देखने को मिले तो कहीं हिंसक झड़पों के कारण माहौल गर्म भी नजर आया। इस दौरान मुंबई की लोकसभा सीटों पर फिल्मी सितारों की खूब धूम रही। देश भर की कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह, पूनम महाजन, उर्मिला मतोंडकर समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई।

एक तरफ पश्चिम बंगाल में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ हुई। वहीं, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा महाराष्ट्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी के मामले सामने आए जिससे मतदान में देरी हुई।

*शाम छह बजे तक कहां कितनी वोटिंग-*

मध्य प्रदेश – 65.77 फीसदी
बिहार – 58.90 फीसदी
महाराष्ट्र – 58.23 फीसदी
प. बंगाल – 76.44 फीसदी
राजस्थान – 64.50 फीसदी
झारखंड – 63.39 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 57.58 फीसदी
जम्मू कश्मीर – 9.79 फीसदी
ओडिशा – 68 फीसदी

You cannot copy content of this page