Font Size
गुरुग्राम : गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के 10,738 सर्विस वोटरों को पहली बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजें गए हैं ताकि वे समय पर अपने मत का प्रयोग करके डाक द्वारा उन्हें वापस भेज सकें।
श्री खत्री ने बताया कि इस बार पहली बार पोस्टल बैलेट के साथ वेबसाइट लिंक और पासवर्ड व पिन भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट को 1 सप्ताह के भीतर रिकॉर्ड ऑफिसर डाउनलोड कर वेरीफाई कर सकता है। सर्विस वोटर अपने पोस्टल बैलेट पेपर को वापस स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजेंगे जिसका खर्च प्रदेश के चुनाव विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। पोस्टल बैलेट मतगणना वाले दिन अर्थात 23 मई 2019 को प्रातः 7:45 बजे से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्विस वोटर बैलेट पेपर के साथ हिदायतों को सावधानीपूर्वक पढ़ ले और अपने बैलेट पेपर को समय पर वापस भेजें ताकि उनकी मतों को 23 मई को होने वाली मतगणना में शामिल किया जा सके। यदि उनके बैलेट पेपर देरी से पहुंचेंगे तो उन्हें रद्द कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि गुडगाँव लोकसभा क्षेत्र के कुल 10,738 सर्विस वोटर्स में
बावल विधानसभा क्षेत्र में कुल 3300 सैनिक मतदाता है जिनमें से 3223 पुरूष तथा 77 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार , रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1558 सैनिक मतदाता है जिनमे 1461 पुरूष तथा 97 महिलाएं हैं। पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2770 सर्विस वोटर्स है जिनमें 2669 पुरूष तथा 101 महिलाएं, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 772 सर्विस वोटर्स है जिनमें 714 पुरूष तथा 58 महिलाएं शामिल है।
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 468 सर्विस वोटर्स में से 396 पुरूष तथा 72 महिलाएं, सोहना विधानसभा क्षेत्र में कुुल 1216 सर्विस वोटर्स है जिनमें 1179 पुरूष तथा 37 महिलाएं शामिल है। नूंह विधानसभा क्षेत्र में 398 सर्विस वोटर्स में से 389 पुरूष तथा 9 महिला सर्विस वोटर्स है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में कुल 99 सर्विस वोटर्स है जो सभी पुरूष हैं। पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 157 सर्विस वोटर्स है जिनमें से 153 पुरूष तथा 4 महिला शामिल है। सर्विस वोटरो में सेना में कार्यरत पुरूष सैनिक व उनकी पत्नियां तथा महिला सैनिक शामिल हैं।