गुरुग्राम पुलिस को मिली बड़ी सफलता : हत्या की कोशिश सहित 13 वारदातों को अंजाम देने वाला मोस्ट वांटेड सलीम गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम । हत्या करने की कोशिश , डकैती, वाहन चोरी की दर्जन से भी अधिक वारदातों को अंजाम देने में वांछित उद्धघोषित व मोस्ट वांटेड अपराधी को अवैध हथियार सहित थाना डीएलएफ फेज एक गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जा से 1 देशी कट्टा व 6 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये हैं।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन के अनुसार थाना डीएलएफ फेज एक गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज अपने गुप्त सूत्रों की सहायता व अपनी सुझबुझ से हत्या करने की कोशिश, डकैती, अवैध हथियार रखने एवं वाहन चोरी की दर्जन से भी अधिक वारदातों को अंजाम देने में वांछित उद्धघोषित व मोस्ट वांटेड अपराधी को अवैध हथियार सहित ग्वाल पहाड़ी-फरीदाबाद रोड, गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपी की पहचान सलीम पुत्र इलाही बक्श निवासी ताई, जिला नुहूँ के रूप में हुई है।

उक्त आरोपी के कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ ऊक्त थाना में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के कब्जा से 1 देशी कट्टा व 6 जिन्दा कारतूस भी मिले है।

उनका कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में 13 संगीन अपराधों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

जिन वारदात में आरोपी संलिप्त रहा :

1. FIR No.45/13 u/s 395 IPC P.S DLF-I(P.O).

2. FIR No.430/13 u/s 395.397 IPC P.S Khedki Daula, GGM (P.O. dt.5.11.17 court.of Dipti ggm)

3. FIR No. 408/14 u/s 379 IPC P.S Sohna.

4. Fir no.67/15 u/s 379 IPC, PS Sohna.

5. FIR No. 202 /18 u/s 332/353/307 IPS, Arms Act. PS City Sohna.

6. FIR No.146/12 u/s 392 IPC, PS Nuh.

7. FIR No. 373/17 u/s 148,149,285,323,234,452,506,326IPC, PS Nuh (P.O.)

8. FIR No. 675/17 u/s 285,323,506,34 IPC & 25.54.59 A.Act. PS Nuh.

9. FIR No. 316/11 u/s 323,324,34 IPC PS Nuh.

10. FIR No. 147/19 u/s Arms Act PS phase-1, ggm.

11. FIR No. 148/19 u/s 174A IPC, PS phase-1, ggm.

12. FIR No. 247/19 u/s 379 PS Palla Faridabad.

13. FIR No. 60 Date 22-2-19 U/S 323, 506, 427 IPC HGCS Act PS Phase-I, Ggm.

श्री बोकन ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमाण्ड की मांग की गई जिसे अदालत ने स्वीकार लिया। पुलिस का कहना था कि आरोपी मोस्टवांटेड अपराधी है और पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी। संबंधित थाना अन्य जिलों व राज्यों से इसका आपराधिक रिकॉर्ड व इसकी गिरफ्तारी पर ईनाम आदि संबंधित रिकॉर्ड लिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच चल रही है।

You cannot copy content of this page