तीन तलाक से पीड़ित बहन-बेटी सहयोग करें, उनकी सुरक्षा की गारंटी हमारी : पीएम मोदी

Font Size

सिकंदराबाद। तेलंगाना के सिकंदराबाद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हैदराबाद और तेलंगाना ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सरदार पटेल के प्रयासों को मजबूती देने का काम किया है। उन्‍होंने कहा कि अगर महामिलावट को जरा भी अवसर मिल गया तो, तो इनकम टैक्स में छूट का अवसर तो जाएगा ही। ये लोग और भी लूट लेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सेना बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती थी तब ये रोते थे, वायुसेना आधुनिक लड़ाकू विमान मांगती थी तो ये पत्रकार वार्ता करके कहते थे कि पैसे नहीं हैं। हमने तो कोई नया टैक्स नहीं लगाया तो हम कैसे ये सब काम कर रहे हैं। इसका मतलब है कि पहले लीकेज होता था।

मैं तीन तलाक से पीड़ित हर बहन-बेटी से कहना चाहता हूं कि हमें सहयोग करें, हमारी शक्ति बढ़ाएं, आपकी सुरक्षा की गारंटी हम लेते हैं। कांग्रेस के एक बड़े सहयोगी दल, महागठबंधन के सूत्रधारों में से एक, महागठबंधन के सबसे तगड़े साथी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला साहब ने बयान दिया है कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। कांग्रेस के साथी पार्टी की ये मांग आपको मंजूर है क्या?

You cannot copy content of this page