नपा सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों मिली हिदायत, कस्बे में चलेगा अतिक्रम हटाओं अभियान
पर्यवरण को नुकसान पहुंचाने वाले सामान की बिक्री पर रोक लगाने का दिया निर्देश
सड़क पर पशु बांधने, गोबर गंदगी फैलाने वाले पर लगेगा एक हजार रुपए का जुर्माना
फर्रुखनगर (रोहित कुमार)। फर्रुखनगर नगर पालिका में नपा सचिव के के यादव ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रधान ,उपप्रधान के प्रतिनिधियों के अलावा कस्बे के दुकानदार ,टेंट हाउस, वाटिका व डीजे का काम करने वालो के साथ, समाज सेवा करने वाले लोगो ने भी भाग लिया। बैठक में नपा सचिव के के यादव ने सफाई व्यवस्था को बनाये रखने और रोड पर अतिक्रमण नहीं करने को लेकर सख्त आदेश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अब हर सप्ताह नगर पालिका की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा। कोई भी दुुुकानदार अतिक्रमण करता है तो उसके सामान को जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा नपा सचिव ने सख़्त आदेश दिए है कि जो दुकानदार थर्माकोल के डिस्पोजल ग्लास, प्लेट आदि का कारोबार कर रहे है उन सभी चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसलिए इसकी बिक्री रोके और उसका अब कोई दूसरा विकल्प चुन लें ताकि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रख सके।
नपा सचिव ने कहा कि थर्माकोल का प्रयोग करने से हमारा पर्यवारण खराब हो रहा है।इसलिए हमें इन चीजों पर रोकथाम लगा कर पत्ते की प्लेट व दोने का प्रयोग करना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके। इसके अलावा शादी विवाह में डीजे बजवाने वालो के लिए भी उन्होंने सख्त हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिया कि डीजे सिर्फ 10 बजे तक ही बजाया जा सकेगा। अगर 10 बजे के बाद कोई भी डीजे बजा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर पशु नहीं बांधे ना ही नहलाये। पानी को व्यर्थ न जाने दे, घर मे कूड़ा करकट ,टायर आदि एकत्रित न करे ताकि मच्छर न पनपे। सड़क पर पशु बांधने, गोबर गंदगी फैलाने वाले लोगो पर 1000 रुपए का जुर्माना किया जाएगा।