मानव अधिकार उल्लंघन की पड़ताल करेगा आयोग

Font Size

छः जिले के मामले की होगी सुनवाई 8 को 

गुरुग्राम :  हरियाणा मानवाधिकार आयोग द्वारा 8 नवम्बर को प्रात: 11 बजे गुरुग्राम के उपायुक्त के कोर्ट रूम में गुरुग्राम, पलवल, नूंह, नारनौल, रेवाड़ी व फरीदाबाद के मामलों की सुनवाई की की जाएगी।
आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच एस भल्ला तथा हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य जे एस अहलावत द्वारा इस संंबंध में गुरुग्राम जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सूचित किया गया है।

गौरतलब है कि आयोग द्वारा हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य जे एस अहलावत की अध्यक्षता में गुडग़ांव जिला में 26 सिंतबर को गुरुग्राम मंडल के जिला गुरुग्राम,फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी और नारनौल के मानव अधिकार उल्लंघन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई थी जिसमें कुल 31 मामलों की सुनवाई की गई थी और 13 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया था।

गुरुग्राम मंडल के सभी 6 जिलों में मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित मामले इसमें रखे जा सकते है।

You cannot copy content of this page