सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा
महुआ चैनल की प्रसिद्ध गायिका स्मिता सिंह का प्रोग्राम
गुरुग्राम : प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी छठ महापर्व की तैयारी सेक्टर 45 स्थित कन्हई में बडे जोर-शोर से चल रही है. लोगों में शान्ति, सदभावना एवं भाईचारे का महापर्व मनाने का भरपूर जोश देखने को मिल रहा है. इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छठ पर्व के दिन किया जायेगा. इसमें महुआ चैनल की प्रसिद्ध गायिका स्मिता सिंह सहित कई अन्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. सभी कलाकारों द्वारा छठी मइया का गुणगान किया जायेगा.
छठ पूजा आयोजन समिति के प्रबंधक दीपक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार ४ नवम्बर से नहा-खा से छठ पूजा का आरम्भा हो जायेगा. यह तीन दिन तक चलकर 07/11/2016 को उगते सूरज को अर्घ्य दे कर समाप्त होगा। उन्होंने बताया की यहाँ बड़े पैमाने पर व्रती व श्रद्धालु छठ पूजा के आयोजन व अर्घ्य देने के लिए एकत्रित होते हैं.
श्रध्दा, विश्वास व आध्यात्मिकता से सरावोर यह पर्व हिन्दू धर्म के सभी पर्वों में से अनोखा है क्योंकि इसमें हम डूबते हुए सूर्य से आराधना शुरू करते हुए उगते हुए सूर्य की आराधना पर समापन करते हैं. यह बेहद पौराणिक परम्परा है जिसकी शुरुआत द्वापर युग में भगवान् कृष्ण के जमाने से हुई बतायी जाती है.
कहा जाता है कि इस व्रत के करने के नियम बेहद सख्त हैं. इसमें व्रती कम से कम ३६ घंटे से भी अधिक समय तक विना अन्न व जल ग्रहण किये सरे संसार को प्रकाशित करने वाले भगवान् सूर्य की उपासना करते हैं. इस व्रत के करने से व्रत धारियों एवं उनके परिवार की सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है औऱ जीवन में उन्नति होती है ।
सेक्टर 45 स्थित कन्हई में छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संरक्षक अध्यक्ष पी0 एन0 सिंह एवं रमन कुमार की देख-रेख में हो रहा है. अर्घ्य घाट को सजाया जा रहा है तथा यहाँ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इस आयोजन को धूमधाम से सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता प्रवीन कुमार, रविन्दर पाण्डेय, शिव कुमार मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव पूरे उत्साह व लगन के साथ मेहनत कर रहे हैं. कार्यकर्ता इस कोशिश में जुटे हुए हैं की यहाँ आने वाली व्रती महिलाओं, पुरुषों, बच्चों तथा बुजुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.