नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग की विज्ञान भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से चुनाव की पूरी प्रक्रिया बताई गयी । इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे जबकि पिछली बार ९ चरणों मन चुनाव कराये गए थे । पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा, जबकि 19 मई को आखिरी और सातवें चरण का मतदान होगा। 23 मई को वोटों की गिनती होगी। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया सम्बोधित
लोकसभा चुनाव 2019 में करीब 90 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त सहित तीनों आयुक्त मौजूद
लोकसभा चुनाव 7 फेज में होंगे , 11 अप्रेल को पहला मतदान
2019 के लोकसभा चुनावों में करीब 90 करोड़ मतदाता मत का इस्तेमाल करेंगे
11 अप्रेल को पहला चुनाव। 18 अप्रेल को दूसरा चरण।
23 अप्रेल को तीसरा चरण। 29 अप्रेल को चौथे चरण के चुनाव।
6 मई को पांचवें चरण के चुनाव। 12 मई को छठा चरण।
19 मई को सांतवां चरण होगा।
हरियाणा में वोटिंग 12 मई
झारखण्ड में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में होंगे
23 मई को चुनावों के नतीजे आएंगे।
1 0 लाख मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे।
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे, J-K में नहीं होंगे
ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंगे विधानसभा चुनाव।
जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा चुनाव नहीं होंगे।
यूपी का चुनावी कार्यक्रम
यूपी फेज 1: 11 अप्रैल को 8 सीटें
यूपी फेज 2: 18 अप्रैल को 8 सीटें
यूपी फेज 3: 23 अप्रैल को 10 सीटें
यूपी फेज 4: 29 अप्रैल को 13 सीटें
यूपी फेज 5: 6 मई को 14 सीटें
यूपी फेज 6: 12 मई को 14 सीटें
यूपी फेज 7: 19 मई को 13 सीटें
यूपी, बिहार, बंगाल में 7 चरणों में मतदान
यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में, जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में 4 चरणों में, असम और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में, कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में 2 चरणों में मतदान।
यहां एक चरण में चुनाव
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादर नगर हवेली, दमन में एक चरण में चुनाव होंगे।
पहले चरण में 91 सीटों पर मतदान
पहले चरण में 91 सीट, दूसरे चरण में 97 सीट, तीसरे चरण में 115, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 सीटों पर मतदान।
7 चरणों में लोकसभा चुनाव
18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान।
तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को।
चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को।
पांचवा 6 मई को,
छठा 12 मई को और सातवां 19 मई को।
झारखंड में 4 चरण में होंगे चुनाव
29 अप्रेल –3 सीट
6 मई — 4 सीट
12 मई –4 सीट
19 मई –3 सीट पर चुनाव होंगे।
पहला चरण- 11 अप्रैल- 91 सीटों- आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें) त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट)
दूसरा चरण- 18 अप्रैल- 91 सीटें- असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3, पुद्दुचेरी-1
तीसरा चरण- 23 अप्रैल- 115 सीटें- असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, उत्तर प्रदेश-10, पश्चिम बंगाल-5, दादर नागर हवेली-1, दमन दीव-1.
चौथा चरण- 29 अप्रैल- 71 सीटें- बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8
पांचवां चरण- 6 मई- 51 सीटें- बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7
छठवां चरण- 12 मई- 59 सीटें- बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7
सातवां चरण- 19 मई- 59 सीटें- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4
इस बार 18-19 साल के युवा वोटरों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ बढ़ी है।
इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपीएटी मशीन लगेगी।
वीवीपीएटी बंडल की निगरानी जीपीएस से होगी।
मतदान करने के बाद सभी को पर्ची मिलेगी।
ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीरें भी होगी।
मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा।
इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने बताया कि संवेदनशील बूथ की खास सुरक्षा व्यवस्था होगी।
मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।
आचार संहित उल्लंघन के लिए ऐप लॉन्च की है।
इस पर शिकायत मिलने के 100 मिनट में कार्रवाई होगी।
-लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका भी अहम है
इसलिये इसके लिये गाइडलाइन जारी की जाएगी।
चुनाव आचार सहिंता आज से लागू कर दी गई है। 10 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे।
-मीडिया की चुनावों में सकारात्मक भूमिका रही है। ऐसे में आने वाले चुनावों में भी मीडिया पेड न्यूज से दूरी बनाएगा।
आज से आचार संहिता लागू
आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी
3 जून को संसद का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा
99.6 प्रतिशत मतदाताओं के पास इलेक्शन आई कार्ड है
हमने इसकी तैयारी पहले ही शुरू की थी
चुनावों की घोषणा से पहले सभी राज्यों का दौरा किया।
साथ ही परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है।
गृह मंत्रालय के साथ बैठक की
सभी मतदाताओं के फोटो वीवीपैट में होंगे