नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। देश की निगाहें भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य हैं. इसलिए इस राज्य की चुनावी तारीखों पर भी सभी गंभीरता से विचार अभी से जुट गए हैं। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है ।
तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत अप्रैस से शुरू होगी जो मई महीने के अंतिम हफ्ते तक चलेगी। चुनाव आयोग का कहना है कि निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कई चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी सात चरणों में चुनाव कराने ऐलान किया है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि साफ सुथरा चुनाव के साथ साथ सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है।
यूपी में कुल 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव :
अप्रैल के पहले हफ्ते से लेकर मई के तीसरे हफ्ते तक चलेगी चुनावी प्रक्रिया
पहले चरण में 8 सीटों पर चुनाव 11 अप्रैल को
दूसरे चरण में 8 सीटों पर चुनाव 18 अप्रैल को
तीसरे चरण का चुनाव 10 सीटों पर चुनाव 23 अप्रैल को
चौथे चरण का चुनाव 13 सीटों पर चुनाव 29 अप्रैल को
पांचवें चरण का चुनाव 14 सीटों पर चुनाव 6 मई को
छठवें चरण का चुनाव 14 सीटों पर चुनाव 12 मई को
सातवें चरण का चुनाव 13 सीटों पर चुनाव19 मई को