अयोध्या विवाद मध्यस्थता मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

Font Size

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद केस में मध्यस्थता के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करीब 10.30 बजे फैसला सुनाएगा। अयोध्या केस मामले में मध्यस्थता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एस ए बोबड़े ने कहा कि अतीत में क्या हुआ उसे छोड़कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यह मामला सिर्फ टाइटल सूट से नहीं जुड़ा हुआ है बल्कि भावना से जुड़ा है।

हमें एक ऐसे समाधान की जरूरत है जो सबको स्वीकार्य हो। ऐसे में बेहतर यही होगा कि सभी पक्ष मध्यस्थता के जरिए आगे बढ़े। सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा की तरफ से कहा गया कि मध्यस्थता के लिए सभी दरवाजे बंद हैं अब सिर्फ कानूनी समाधान ही रास्ता बचा है। लेकिन शाम होते होते हिंदू महासभा के रुख में बदलाव आया। बता दें कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पहले ही कहा था कि वो मध्यस्थता के जरिए मामले को सुलझाना चाहते हैं।

You cannot copy content of this page