नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में कहा कि मोदी और शाह देश के लिए खतरनाक है इन्हें किसी भी कीमत पर दोबारा नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह दोबारा आए तो देश टूट जाएगा। देश की अर्थव्यवस्था बदहाल है । पिछले 5 वर्षों में डेढ़ करोड़ लोगों की नौकरियां गई। व्यापार बंद हो गए। छोटे दुकानदारों के व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए। दुकानें बंद हुई। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के लोगों की लड़ाई के लिये ही अगले एक मार्च से अनशन करूंगा। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए यह मेरे पास अंतिम विकल्प है।
उन्होंने कहा कि मोदी और शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम अकेले लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । क्योंकि पिछले दिनों राहुल और शरद पवार के साथ हुई बातचीत का नतीजा सामने नहीं आ सका और उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं होगा । उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ईमानदार कोशिश कर रहे हैं कि मोदी शाह के खिलाफ देश के सभी पार्टियों के नेता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ आए और मोदी और शाह की जोड़ी को दोबारा 2019 में आने से रोके लेकिन उनके प्रयास को कांग्रेस गंभीरता से नहीं ले रही है ।
जब उनसे यह पूछा गया कि आप की बैठक में आखिर गठबंधन का निर्णय क्यों नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहता। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं यही बताना चाहता हूं कि गठबंधन नहीं होने जा रहा है । जब उनसे दोबारा पूछा गया कि इसके क्या कारण है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस की दिल्ली यूनिट गठबंधन नहीं चाहती है।
पुलवामा आतंकी घटना को लेकर जब उनसे यह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी पार्टी और वे नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पाक को जवाब देना चाहिए । उन्होंने कहा कि मैं पीएम के साथ हूं। पाकिस्तान को इस मामले में करार जवाब देने की जरूरत है ।
दिल्ली में विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लगातार जब से मोदी सरकार बनी है हमें काम करने से रोका जा रहा है। चाहे वह मोहल्ला क्लीनिक हो, चाहे सीसीटीवी लगाने की बात हो या अन्य कई प्रकार की विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने की बात है उसमें हमेशा अड़ंगे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मोदी सरकार ने लगातार कई प्रकार के कानून बनाकर अध्यादेश जारी कर दिल्ली सरकार की शक्तियों को कमजोर किया। उनके अधिकार को छीना । उन्होंने कहा कि हमें अगर स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए तो मैं दिल्ली को लंदन बना कर दिखाऊंगा ।
उन्होंने आशंका व्यक्त की कि अगर 2019 में मोदी शाह दोबारा जीत कर आते हैं तो वे संविधान को बदल देंगे और यहां लोकतांत्रिक चुनाव की व्यवस्था को समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि देश का व्यापारी आज दर दर भटक रहा है। उनका कहना था कि पाकिस्तान जो पिछले 70 सालों में भारत के खिलाफ लड़ाई छेड़ कर भी नहीं कर पाया वह काम पिछले 5 वर्षों में मोदी ने कर दिया । देश में हर जगह विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दिया । कहीं पटेल नान पटेल के बीच लड़ाई कहीं जाट और नान जाट के बीच लड़ाई,कहीं मुस्लिम और हिंदू के बीच मतभेद पैदा किया। इन्हें जहां कहीं भी विभाजन दिखता है उसकी संभावना दिखती है उस दिशा में कदम उठाते हैं और अपनी राजनीति के लिए नीति अपनाते हैं।
दिल्ली में सीलिंग के मामले को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीलिंग से लोगों को काफी परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि मैं आधी दिल्ली का चौथाई सीएम हूं । मेरे पास कोई पावर नहीं है। नरेंद्र मोदी सरकार ने हमारी दिल्ली की सरकार से लगातार शक्तियां छीनने की कोशिश की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है । हम तो केवल दिल्ली के लोगों के लिए लड़ रहे हैं और आने वाले 1 मार्च से फिर अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं इस बार का अनशन अपने चिकित्सकीय सलाहकारों की संरक्षण में करूंगा।