अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और मीडिया पर साधा निशाना

Font Size

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चौथे स्तंभ मीडिया पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने पुलवामा हमला, असम में जहरीली शराब से मौत और अरुणाचल प्रदेश के मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ में सफाईकर्मियों के पैर धुलने पर तंज कसा है।

साथ ही ज्वलंत मुद्दों को न उठाने और पीएम मोदी के कुंभ दौरे को तवज्जो देने पर भी उन्होंने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, “कश्मीर का जलना… असम में शराब से लोगों का मरना… और अरुणाचल का सुलगना… ख़बरों को भी इसकी ख़बर नहीं… क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है… अब लगता है चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है।”

दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ में स्नान के बाद पूजा अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने कुंभ को स्वच्छ रखने में सहयोग देने वाले पांच सफाई कर्मियों का पैर धोकर सम्मान किया था।

You cannot copy content of this page