हरियाणा के 46 डीएसपी का तबादला, 9 इंस्पेक्टर डीएसपी बनाए गए

Font Size
चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 46 पुलिस उप-अधीक्षकों (डीएसपी) के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इनके अलावा 9 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मदन लाल को हांसी से जीआरपी अम्बाला, रमेश चंद को जीआरपी से सीआईडी, आर्यन चौधरी को हांसी से एसआरएस, गोरखपाल को तृतीय बटालियन एचएपी हिसार को रोहतक, राजेश कुमार को चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन से नारनौल, कुलवंत सिंह को नरवाना से कैथल, परमजीत सिंह को जींद से तृतीय बटालियन एचएपी हिसार, सत्यपाल से रेवाड़ी से गुरुग्राम, बीरेम सिंह को फिरोजपुर झिरका से गुरुगाम, रविन्द्र कुमार को एसवीबी से सीआईडी, देवेन्द्र कुमार को फरीदाबाद से सीआईडी, राजबीर सिंह सीआईडी से हांसी, राम सिंह को सीआईडी से पीटीसी सुनारिया, वीरेन्द्र सिंह को मेवात से सीआईडी, भगत राम को बहादुरगढ़ से तिगांव, अमन यादव तिगांव से गुरुग्राम, धरना यादव को हेडक्वाटर गुरुग्राम से फरीदाबाद, पूजा डाबला को फरीदाबाद से पानीपत, जय प्रकाश को फरीदाबाद से पानीपत, आत्मा राम को सेंटरल फरीदाबाद से एससीबी, अनिल कुमार को तावड़ू से क्राईम फरीदाबाद, सुखबीर सिंह को एचपीए से रेवाड़ी, अभिमन्यु लोहान को पलवल से फरीदाबाद, यशपाल खटाना को सराय से पलवल, जय सिंह को गुरुग्राम से बावल, वीरेन्द्र सांगवान को एससीबी से लोकायुक्त, संजीव कुमार को चतुर्थ बटालियन एचएपी से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, राजेश लोहान को लोकायुक्त से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, ममता खरब को रोहतक से नूंह, दलजीत सिंह को तृतीय एचएपी हिसार से फतेहाबाद, जगदीश कुमार को फतेहाबाद से ऐलनाबाद, साधू राम को ऐलनाबाद से कनीना, रविन्द्र सिंह तोमर को सिरसा से टोहाना, जोगेन्द्र शर्मा को टोहाना से सिरसा, रतनदीप बाली को एसवीबी से फरीदाबाद, मुकेश कुमार को एचपीए से गुरुग्राम, जगत सिंह को भिवानी से चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन, राम कुमार को कैथल से द्वितीय आईआरबी भौंडसी, जगदीप सिंह को भिवानी से करनाल, रमेश कुमार अरोड़ा को रोहतक से दादरी, मोहिन्द्र सिंह को जीआरपी फरीदाबाद से सेंटरल फरीदाबाद, रोहताश सिंह को रोहतक से हांसी, रणबीर सिंह को क्राईम गुरुग्राम से झज्जर, सुशीला को एचपीए से गोहाना तथा अजायब सिंह को पीटीसी सुनारिया से बहादुरगढ़ स्थानांतरित किया गया है।

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से नौ पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उप-अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया है।

पदोन्नति पाने वालों में निरीक्षक शमशेर सिंह, अशोक कुमार, प्रीत पाल, सुनील कुमार, वेद प्रकाश, विनोद शंकर, अशोक कुमार, बलजीत सिंह और प्रदीप कुमार शामिल हैं।

You cannot copy content of this page