विधायक उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में  कुम्भ स्नान  के लिए सबसे बड़ा दल गुरुग्राम से जयेगा प्रयागराज

Font Size

गुरुग्राम। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में स्नान करने देश-विदेश से बेशक करोड़ों लोग पहंुच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं लेकिन किसी शहर से एक दल के रूप में पांच हजार से अधिक लोगांें का ग्रुप विधायक उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज पहंुचेगा। इस यात्रा के मुख्य समन्वयक भाजपा जिला उपाध्यक्ष हंसराज कसाना को बनाया गया है। एक सौ से अधिक बसों के बड़े काफिले में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने, उनके ठहरने व खान-पान की सभी व्यवस्थाएं विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा की जा रही है। प्रयागराज में इस दल के ठहरने व खान-पान की व्यवस्था करने के लिए एक टीम पहले ही तीर्थ नगरी का दौरा कर चुकी है।

विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि वे पहले भी शहर के लोगों को विभिन्न तीर्थ यात्राओं पर ले जाते रहे हैं। इनमें श्री खाटू श्याम, मथुरा वृंदावन व ब्रह्मर्षि गुरुवानंद जी महाराज के आश्रम की यात्राएं प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों की महिलाओं और पुरुषों ने कुंभ स्नान करने की इच्छा व्यक्त की थी। वे स्वयं भी गुरुग्राम के श्रद्धालुओं को कुंभ तीर्थ कराने पर विचार कर रहे थे। लोगों से बातचीत कर उन्होंने गुरुग्राम क्षेत्र के श्रद्धालुओं को कंुभ स्नान कराने की योजना बना ली। इस या़त्रा के लिए भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुंदरी खत्री, बनवारी लाल सैनी, सुरेन्द्र शर्मा, सुषमा शर्मा व धर्मेंद्र बजाज सभी टीमों के बीच तालमेल बनाए हुए हैं।
विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि मंगलवार 12 फरवरी को एक सौ बसों के काफिले में लोगों को आस्था की डुबकी लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आए दिन कुंभ स्नान करने जाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है उसके मद्देनज़र सौ से अधिक बसों की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी तो कर ली जाएगी लेकिन किसी श्रद्धालु को इस धर्म यात्रा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं के लाने-ले जाने के अलावा रास्ते में रात्रि ठहराव के दौरान भोजन की व्यवस्था व प्रयागराज में ठहरने की व्यवस्था उनके द्वारा की जाएगी। इस यात्रा के लिए अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी हैं। श्रद्धालुओं को लेकर ये सभी बसें 14 फरवरी को प्रयागराज से रवाना होकर 15 फरवरी की सुबह गुरुग्राम वापस पहंुचेगी।

You cannot copy content of this page