केंद्रीय विहार में चित्रगुप्त पूजा समारोह का आयोजन

Font Size

भूतपूर्व  सांसद सुनील शास्त्री थे मुख्य अतिथि

गुरुग्राम : प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी  मंगलवार 1 नवम्बर  को  चित्रगुप्त  पूजा  समारोह  का आयोजन  केंद्रीय विहार गुडगाँव में   किया गया.  समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में  भूतपूर्व  सांसद  सुनील  शास्त्री थे.   इस  अवसर पर  पूजा  समिति के  कोर ग्रुप के  सदस्य  दीपक वर्मा ने  सबको  चित्रगुप्त  पूजा की  बधाई दी और कहा कि  इस  अवसर पर  सारे  समाज के  लोग  इकट्ठा  होते  है .

मुख्य अ2-oct-1-aथिति श्री शास्त्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक समरसता की दृष्टि से बेहद प्रासांगिक हैं. इससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और समाजिक एकता को बल मिलता है. इस माध्यम से हम समाज के सभी सदस्यों व परिवारों के दुःख सुख को समझते हैं. सामाजिक समस्याओं पर आपसी विचार विमर्श भी करने का मौका मिलता है. व उसका निदान  होता है . दूसरी तरफ ऐसे आयोजन से हम अपने संस्कार जों हमें अपने पूर्वजों से मिले हैं उससे  वर्तमान व आने वाली पीढ़ी का परिचय कराते हैं. किसी भी समाज के लिए उसके संस्कार व संस्कृति बेहद जरूरी है जों उन्हें हमेशा सजीव बनाए रखता है. 

इस अवसर पर हरियाणा के अतिरिक्त पालिक महानिदेशक शील मधुर
भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने भी समाज के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी और इस तरह के आयोजन के लिए उत्साहवर्धन किया.

उल्लेखिनीय  है कि कायस्थ समाज के सभी गण्यमान्य व्यक्ति व सैकड़ों परिवार हर वर्ष इस मौके पर एकत्रित होते हैं और इस समारोह  को बड़ी श्रद्धा के साथ आयोजित करते हैं. 

इस पूजा  के आयोजन को सफल बनाने में  संजीव  श्रीवास्तव, राजेश  श्रीवास्तव,  मनोज  श्रीवास्तव,  दीपक  श्रीवास्तव  एवं सुनील सिन्हा की  मुख्या भूमिका रही. आयोजक मंडल ने इस अवसर पर शामिल मुख्य अतिथि व  विशिष्ठ अतिथि व गण्यमान्य व्यक्ति एवं सदस्यों का आभार जताया. 

You cannot copy content of this page