नम्बरदार हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, पुलिस रिमांड में भेजा, नम्बरदार एसोसिएशन ने अदालत में त्वरित सुनवाई की अर्जी लगाने की मांग की

Font Size

गुरुग्राम। अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम पुलिस टीम ने पुलिस मुठभेङ के बाद 2 लाख के ईनामी मोस्ट वान्टेड बदमाश चाँद को उसके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक दीपक कुमार कर रहे थे। पुलिस ने दावा किया है कि इस गिरफ्तारी से मानेसर में नंबरदार हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी है। इस महत्वपूर्ण घटना पर नंबरदार एसोसिएशन की ओर से सूर्यदेव यादव नखरौला नम्बरदार ने संतोष जाहिर किया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से इस मामले की जांच अगले 15 दिनों में पूरी कर अदालत में त्वरित सुनवाई की अर्जी लगाने की मांग की है।

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा किया गया कि उक्त गिरफ्तार अपराधियों से अब तक की गयी पूछताछ में पिछले महीने IMT चौक पर मानेसर के नम्बरदार की गोली मारकर हत्या के मामले सहित हत्या, हत्या का प्रयास व मार-पीट के आधा दर्जन से भी अधिक मामले सुलझा लिए गए हैं। प्रेस वार्ता में बताया गया कि उक्त आरोपियों के कब्जा से पुलिस द्वारा 2 पिस्तौल, 1 दर्जन जिन्दा कारतूस व 1 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि 14/15 जनवरी की रात अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार को गुप्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि आई एम टी चौक पर नम्बरदार सुमेर की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी अपने 1 अन्य साथी सहित के एम पी एक्सप्रेस वे से दिल्ली की तरफ जाने वाला है।

उक्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने पटौदी रोङ पर के एम पी पर नाकाबन्दी की तो 2 युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रुकने का इशारा किया तो इन युवकों ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया।।जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी अपराधियों पर फायरिंग की । उन्होंने बताया कि बड़ी ही सुझबुझ, निडरता से कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को काबू करने में सफलता हासिल की ।

गिरफ्तार अपराधियों में से चाँद पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी मुन्डनवास, थाना बावल, जिला रेवाङी, उम्र 24 वर्ष और विकाश पुत्र बलबीर निवासी गाँव जैतपुर, थाना साल्हावास, जिला झज्जर, उम्र 29 वर्ष के रूप में पहचान की गई है।

उक्त मुठभेड़ के सम्बन्ध में उक्त आरोपियों के खिलाफ कानून व शस्त्र अधिनियम की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया व दोनों आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि उक्त आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अबतक 8 वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया है ।

किन वारदातों में संलिप्त हैं ये गिरफ्तार अपराधी ?

*1. दिनांक 18.01.2018 को गाँव सांप की नंगली थाना सोहना निवासी तेजपाल उर्फ अन्नी की अंसल घाटी में गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस सम्बन्ध में थाना शहर सोहना में अभियोग नं. 23 दिनांक 18.01.2018 धारा 302, 34, 120बी भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम अंकित है ।*

*2. दिनांक 11.02.2018 को संजय निवासी गाँव ततारपुर, थाना बिलासपुर, उम्र 36 वर्ष की सुबह 07 बजे के करीब गाँव खरखङी के पास के.एम.पी. सर्विस रोङ पर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी । इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर में अभियोग नं. 39 दिनांक 11.02.2018 धारा 302, 34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम अंकित है ।*

*3. उक्त आरोपी चाँद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 11.03.2017 को जोनी हंस की माता सुदेश की हत्या कर दी थी । इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 326 दिनांक 12.03.2017 धारा 302, 307,34, 120बी भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर, गुरुग्राम में अंकित है ।*

*4. उक्त आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30.11.2016 को सतबीर निवासी गाँव बिरहेङा थाना फरुखनगर की गोलीयां मारकर हत्या कर दी थी । इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 312 दिनांक 30.11.2016 धारा 148, 149, 302, 452, 120बी भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना फरुखनगर में अंकित है ।*

*5. उक्त आरोपी चाँद ने अपने अन्य साथियों वर्ष 2017 में गाँव तिहाङा जिला रेवाङी में सतबीर गिरदावर नामक व्यक्ति की हत्या की वारादत को अन्जाम दिया गया था ।*

*6. उक्त आरोपियों ने वर्ष – 2018 रोहङाई मोङ पर अरुण यादव नामक युवक की हत्या कर दी थी । जिस सम्बन्ध में थाना रोहङाई में अभियोग अंकित है । इस वारदात में आरोपी विकाश उक्त भी शामिल था ।*

*7. उक्त आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष – 2016 में महेश उर्फ अटैक निवासी गाँव झाङसा की हत्या में भी सन्लिप्त रहा था ।*

*8. उक्त आरोपी चाँद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 05.12.2018 को सांय समय लगभग 07.30 बजे IMT चौक मानेसर पर मानेसर के नम्बरदार सुमेर सिंह की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम दिया था ।*

▪उक्त आरोपी चाँद रेवाङी व गुरुग्राम में हत्या, हत्या करने की कौशिश व मारपीट जैसी संगीन वारदातों में सक्रिय था व आरोपी पर इन अपराधों के लगभग *आधा दर्जन से भी अधिक मामले अंकित है और यह मोस्ट वान्टेड अपराधी की श्रेणी* में था ।

पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी चाँद की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये रेवाङी पुलिस की तरफ से व 1 लाख रुपये गुरुग्राम पुलिस की तरफ से ईनाम घोषित किया किया गया था ।

दोनो आरोपियों को आज 15 अदालत के सम्मुख पेश किया गया। अदालत ने दोनों को पूछताछ हेतु 2 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी जिससे और मामले से पर्दा उठ सकता है एवं संबंधित घटना के साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। मामले के जांच जारी है।

इधर नम्बरदार हत्या कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना शहर में फैलने के बाद राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है।

नम्बरदार एसोसिएशन की ओर से हत्या के बाद पुलिस आयुक्त से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई थी। एसोसिएशन कीओर से सूर्यदेव यादव नखरौला नम्बरदार ने पुलिस की इस कार्रवाई को देर आयद दुरुस्त आयद की संज्ञा दी है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और संतोष जाहिर किया है और पुलिस आयुक्त से मामले की जांच अगले 15 दिनों में पूरी कर इसकी त्वरित सुनवाई के लिए अदालत में अर्जी लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि त्वरित सुनवाई से पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि नम्बरदार के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

You cannot copy content of this page