स्वास्थ मंत्री ट्विटर छोड़ कर, मंत्रालय सम्भाले : सुधीर यादव

Font Size

आप प्रवक्ता का आरोप, सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश में फैल रहा स्वाइनफ्लू

मुख्यमंत्री चुनाव में व्यस्त, स्वास्थ्य मंत्री ट्विटर में मस्त, प्रदेश की जनता स्वाइन फ्लू से त्रस्त

गुरुग्राम : प्रदेश में स्वाइन फ्लू जानलेवा हो गया है हरियाणा प्रदेश में इस बीमारी की वजह से अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि खुद स्वास्थ्य विभाग कर चुका है अगर गैर सरकारी आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या 23 से भी अधिक है

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुधीर यादव ने हरियाणा सरकार को लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर घेरते हुए कहा की हरियाणा प्रदेश में स्वाइन फ्लू के रोगियों की संख्या 180 और संदिग्ध की संख्या 1000 से भी ऊपर पहुंच चुकी है आसपास के प्रदेश में स्वाइन फ्लू कहर मचाने के बाद हरियाणा में बड़ी तेजी से फैल रहा है जिस वक्त प्रदेश सरकार को स्वाइन फ्लू रोग से संबंधित जानकारी के लिए जागरूकता अभियान छेड़ना चलाना चाहिए उस वक्त प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ट्विट करने में बिजी हैं और मुख्यमंत्री जींद में चुनाव में बिजी हैं

सुधीर यादव ने आरोप लगया की प्रदेश सरकार ने हरियाणा की जनता को लावारिस छोड़ दिया है जिसके चलते स्वाइन फ्लू हरियाणा में बड़ी तेजी से फैल रहा है और ना ही तो स्वास्थ्य मंत्री इसकी गंभीरता को समझते हैं और ना ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विभाग में किसी भी अधिकारी से बात करेंगे तो पता चलता है कि अधिकारी आंकड़ों में फेरबदल करने में बिजी हैं कोई भी अधिकारी सटीक आंकड़ा सही आंकड़े देने में असमर्थ है

स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाने के दावे कर रहा है लेकिन प्रदेश में जिस स्तर पर स्वाइन फ्लू पर मौत हो रही हैं और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उससे साफ हो जाता है कि विभाग जागरूकता अभियान के नाम पर केवल खानापूर्ति कर जाए

*प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कारण मौत*

हिसार – 9
भिवानी – 2
रोहतक – 2
फतेहाबाद -1
पानीपत -1

*किन किन जिलों में हो चुकी है मरीजो की पुष्टि*

हिसार – भिवानी – रोहतक – फतेहाबाद – पानीपत – झज्जर – सिरसा

You cannot copy content of this page