पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के सम्‍मान में जारी किया सिक्‍का, किया नमन 

Font Size

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की 352वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी को एक अच्‍छे योद्धा के साथ ही एक कवि भी बताया। पीएम मोदी के आवास पर हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा ‘गुरु गोबिंद सिंह जी को मेरा नमन।’उन्‍होंने कहा कहा के गुरु गोबिंद सिंह जी खालसा ग्रंथ के जरिये पूरे देश को जोड़ा।

उन्‍होंने कहा कि यह मेरा सौभग्‍य है कि मुझे उनके सम्‍मान में सिक्‍का जारी कर ने का अवसर मिला। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले पांच जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खालसा पंथ के जरिए देश को एकजुट करने के गुरु गोबिंद सिंह के अनूठे प्रयास को रेखांकित किया था।

सरकार ने फैसला किया है कि यह प्रकाशोत्स व देश भर में मनाया जाएगा और विदेशों में भी जितनी भी एंबेसी है, हर जगह प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। अगस्त 1947 में जो गलती हुई थी उसका प्रायश्चित भी हमारी सरकार ने किया है और अब करतारपुर कॉरीडोर बनाया गया है। अब जनता अपनी आखों से वहां जाकर दर्शन कर सकती है

You cannot copy content of this page