स्वर्ण जयंती वर्ष का साक्षी बनने को तैयार गुरूग्राम

Font Size

प्रधानमंत्री होंगे प्रदेश के लोगों से रूबरू

गुुरुग्राम :  हरियाणा मंगलवार को अपने निर्माण की 50वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने जा रहा है। हरियाणा निर्माण की गौरवमयी गाथा के साथ स्वर्ण जयंती वर्ष का स्वागत धूमधाम से गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा। गौरतलब है कि मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचेगे। स्वर्ण जयंती वर्ष के आगमन के लिए जोर-शोर से चल रही तैयारियों को सोमवार को मुक्कमल कर लिया गया।

अपनी तरह का पहला समारोह

स्वर्ण जयंती वर्ष में हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का अगाज भी खास अंदाज में किया जा रहा है। शाम के समय जगमगाती रोशनी के बीच हरियाणा की गौरवमयी विकास यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में प्रदेश के राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न वर्गों से लोग समारोह में पहुंचेगे।

हरियाणवी संस्कृति का झरोखा

स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह में हरियाणवी संस्कृति का झरोखा प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश की धनी सांस्कृतिक विधा के साथ प्रदेश के अनेक लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। हरियाणा ने पिछले पचास वर्षों में जिस तरह से सैन्य, खेल, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में विकास की जो लकीर खींची है उसकी झलक भी स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह का खास आकर्षण होगी।

विकास गाथा का सजीव चित्रण

वायु सेना, थल सेना एवं नौ सेना के बैंड की प्रस्तुति भी स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम का हिस्सा रहेगी। खास बात यह है कि समारोह स्थल पर अनेक एलईडी लगाए गए हैं जिनपर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रहेगा। मुख्य मंच पर हरियाणा की विकास गाथा का सजीव चित्रण आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ स्कूली बच्चों के साथ प्रदेश के लोक कलाकार प्रस्तत करेंगे। सफलतम कार्यक्रम के लिए बड़े ही उत्साह के साथ हजारों की संख्या में स्कूली कलाकार अपनी-अपनी कला में माहिर कलाकारों के दिशा-निर्देश में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।

देवीलाल स्टेडियम स्वागत को तैयार

स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह को लेकर गुरूग्राम का ताऊ देवीलाल स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम प्रांगण को समारोह के लिए बड़े खूबसूरत अंदाज के साथ सजाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी के साथ परंपरागत सजावट भी स्टेडियम में किया गया है। स्टेडियम में बड़े आकार के स्वागत द्वार बनाए गए हैं जिनके माध्यम से आगंतुक स्वर्ण जयंती समारोह में प्रवेश करेंगे। प्रदेश के विकास की सफलतम कहानी कहते संदेश से स्टेडियम का अलग ही नजारा लग रहा है।

You cannot copy content of this page